Loading election data...

Gold Price Today : आज सोना हुआ और सस्ता, जानें कीमत, शादी के सीजन में जमकर करें खरीदारी

Gold Rate/Price today, Silver price, Get latest updates: कोरोना वायरस (Coronavirus in india) के बढ़ते संक्रमण के बीच सोने की कीमत को लेकर एक अच्छी खबर आयी है. शादियों के सीजन में सोना-चांदी (gold silver rate) सस्ता हो चुका है. Good Returns वेबसाइट के अनुसार सोने की कीमत में मंगलवार को भी कमी नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक 10 ग्राम सोने (gold price) की कीमत 47,200 है जबकि चांदी (silver price) की कीमत 47,100 प्रति किलोग्राम है.

By Amitabh Kumar | June 16, 2020 12:21 PM

gold silver price today: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोने की कीमत को लेकर एक अच्छी खबर आयी है. शादियों के सीजन में सोना-चांदी सस्ता हो चुका है. Good Returns वेबसाइट के अनुसार सोने की कीमत में मंगलवार को भी कमी नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक 10 ग्राम सोने की कीमत 47,200 है जबकि चांदी की कीमत 47,100 प्रति किलोग्राम है. इससे पहले दिल्ली हाजिर सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 380 रुपये सस्ता होकर 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोमवार को चांदी की कीमत भी 590 रुपये की गिरावट के साथ 48,200 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 48,790 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. सोने-चांदी की कीमतों में कमी को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव 1,721 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.26 डॉलर प्रति औंस थी. शेयर बाजार के अनुरूप सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई जहां दुनिया भर में इस वायरस के दोबारा फैलने को लेकर आशंका दिखार्द दी.

विदेशों में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एमसीएक्स में अगस्त महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 323 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 47,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 14,120 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 420 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,083 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 557 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.71 प्रतिशत घटकर 1,725 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Also Read: सोनिया गांधी का पत्र पीएम मोदी के नाम, लिखा- पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी से जनता परेशान, राहत दो सरकार

सोने की कीमत में गिरावट देगी राहत: आपको बता दें कि भारत में अभी शादी का सीजन चल रहा है. शादी में लोग सोने-चांदी के गहनों की ज्यादा खरीदारी करते हैं. ऐसे लोगों को इस गिरती कीमत से फायदा होगा जिनके यहां आने वाले दिनों में शादी होनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version