Gold Price Today: सोने के दाम में भारी उछाल, इस हफ्ते सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे दाम, जानें आज क्या है कीमत

कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में मंदी के आसार हैं मगर सोने की कीमतों में आग लगी हुई है. पिछले एक महीने से सोने के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने वाले हैं.

By Utpal Kant | April 13, 2020 11:22 AM

कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में मंदी के आसार हैं मगर सोने की कीमतों में आग लगी हुई है. पिछले एक महीने से सोने के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने वाले हैं. सोमवार को देश में सोने के दाम उछल गए. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि से सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की मांग बढ़ी है. इसके चलते सोने के दाम में जोरदार तेजी देखने को मिली.

Also Read: CoronaVirus Effects – टल रहे हैं विवाह के अधिकतर कार्यक्रम, जानें इस साल शादी की सभी शुभ तिथियों के बारे में

सोमवार को बाजार खुलते ही एमसीएक्स (MCX) पर सोना एक फीसदी की तेजी के साथ की तेजी के साथ 45800.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जून वायदा के लिए सोना 434.00 रुपये की तेजी के साथ 43670.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. भारत में सोने का दामों में 12.5 फीसदी आयात कर और जीएसटी भी जुड़ेगा. चांदी के दामो में एमसीएक्स पर 259.00 प्रति किलो की तेजी देखी गई. तेजी के बाद चांदी 43761.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

वैश्विक स्तर पर, सोने की कीमतों में मामूली बदलाव आया. हालांकि, विदेशी बाजारों में सोने के दाम अब भी एक महीने की ऊंचाई के करीब बने हुए हैं. दरअसल, ग्लोबल मार्केट में इस बात को लेकर चिंता हावी है कि कोरोना वायरस के कहर से वैश्विक आर्थिक मंदी गहरा सकती है. इसके चलते सोने के दाम ऊंचाई पर बने हुए हैं. आमतौर पर संकट के समय सोने में निवेश सुरक्षित माना जाता है. आज वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,686.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

उधर, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि गुरुवार को इसकी होल्डिंग 0.56 फीसदी बढ़कर 994.19 टन हो गई है. पैलेडियम 2.4 फीसदी बढ़कर 2,224.02 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी 0.5 फीसदी बढ़कर 15.40 डॉलर हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 745.74 डॉलर पर बंद हुआ. कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस कारण घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबार बंद है, लेकिन वायदा बाजार में कारोबार चल रहा है.

अभी और बढ सकता है सोने का दाम

विश्व के बाजार में सोने का भाव करीब साढ़े सात साल के शिखर पर चला गया है जिससे भारतीय वायदा बाजार में भी सोना नए शिखर की ओर है. पिछले सप्ताह 7 अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 45,720 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. मगर इस सप्ताह सोना 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर नई ऊंचाई को छू सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version