Gold Price Todays : रुपये के मूल्य में सुधार होने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 156 रुपये की तेजी के साथ 70,082 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,926 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित रुख लिए खुला और शुरुआती कारोबार में तीन पैसे सुधरकर 73.14 रुपये प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों 1,949 डॉलर प्रति औंस और 27.54 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहे.
सोना की वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली की वजह से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 60 रुपये की तेजी के साथ 51,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 60 रुपये यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 51,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,292 लॉट के लिए कारोबार किया गया.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 0.11 फीसदी की तेजी दर्शाता 1,956.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
वायदा बाजार में चांदी की चमक बढ़ी
वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 193 रुपये की तेजी के साथ 71,051 रुपये प्रति किलो हो गई. एमसीएक्स में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 193 रुपये यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 71,051 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 16,013 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में चांदी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 27.87 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.