Cheap Gold : सस्ता सोना खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका, बस कुछ ही वक्त है…

Cheap Gold : क्या आप सस्ता सोना खरीदने की इच्छा रखते हैं…यदि इसका जवाब हां है तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…सस्ता सोना खरीदने का एक और मौका मोदी सरकार आपको देने जा रही है. दरअसल ये सोना आपको फिजिकल रूप में नहीं, बल्कि बॉन्ड के रूप में प्राप्त होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 8:07 PM
  • गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,792 रुपये प्रति ग्राम

  • सस्ता सोना खरीदने का एक और मौका मोदी सरकार आपको देने जा रही है

  • 24 मई से 28 मई के बीच दूसरा अवसर सरकार देने जा रही है

Cheap Gold : क्या आप सस्ता सोना खरीदने की इच्छा रखते हैं…यदि इसका जवाब हां है तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…सस्ता सोना खरीदने का एक और मौका मोदी सरकार आपको देने जा रही है. दरअसल ये सोना आपको फिजिकल रूप में नहीं, बल्कि बॉन्ड के रूप में प्राप्त होगा.

यदि आप 17 से 21 मई के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड नहीं ले पाए हैं तो आपको 24 मई से 28 मई के बीच दूसरा अवसर सरकार देने जा रही है. यहां खास बात यह है कि सरकार ने सोने की कीमत भी तय करने का काम किया है. यहां चर्चा कर दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से लेकर सितम्बर के बीच छह किस्तों में जारी किए जाएंगे.

जानें कीमत : यदि आपको याद हो तो वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली बिक्री 17 से 21 मई तक चली थी. अब दूसरी किस्त 24 मई से 28 मई के बीच खुलने जा रही है. सरकार ने सरकारी स्वर्ण बांड की दूसरी श्रृंखला के तहत निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय करने का काम किया है. बांड खरीदने का समय 24 मई से 28 मई के बीच है. वहीं निर्गम जारी की तिथि एक जून है. इस बाबत वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि सरकारी स्वर्ण बांड 2021-22 (श्रृंखला II) अभिदान के लिये 24 मई से 28 मई के बीच खुलेगा. इसके लिये निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय किया है.

Also Read: 23 मई को 14 घंटे के लिए बंद रहेगा ऑनलाइन पैसे भेजने का NEFT सिस्टम, RTGS से कर सकेंगे फंड ट्रांसफर

गौरतलब है कि सरकार ने 12 मई, 2021 को अधिसूचना जारी कर सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2021-22 श्रृंखला 1, 2 3, 4, 5, 6 की घोषणा की थी. इसमें पहली श्रृंखला अभिदान के लिये 17 से 21 मई, 2021 तक खुली थी. बयान के अनुसार सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का फैसला लिया है. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,792 रुपये प्रति ग्राम होगा.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version