Gold Price Wednesday : सोना में निवेश का है बेहतरीन मौका, एमसीएक्स में कीमतों की तेजी में लगा ब्रेक

भारत के वायदा बाजारों में बुधवार को एक बार फिर सोना की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया है. इस कीमती धातु में गिरावट आने के बाद फिलहाल इसमें निवेश का बेहतरीन मौका है.

By KumarVishwat Sen | April 8, 2020 8:15 PM

नयी दिल्ली : भारत के वायदा बाजारों में बुधवार को एक बार फिर सोना की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया है. इस कीमती धातु में गिरावट आने के बाद फिलहाल इसमें निवेश का बेहतरीन मौका है. दरअसल, विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी आने के बावजूद कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव बुधवार को 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 44,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी सोना 220 रुपये या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 44,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,146 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह, सोना अगस्त डिलीवरी का भाव 221 रुपये या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 45,009 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 105 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में गिरावट आयी. हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 1,686.20 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

चांदी की कीमत 524 रुपये गिरावट दर्ज : विदेशी बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 524 रुपये की गिरावट के साथ 42,970 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. एमसीएक्स में चांदी के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 524 रुपये या 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 42,970 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. इसमें 3,675 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसके अलावा, चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 477 रुपये या 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 43,130 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. इसमें 665 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.18 फीसदी घटकर 15.30 डॉलर प्रति औंस रह गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण यहां चांदी वायदा कीमतों पर दबाव था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version