Gold Price: सोना की कीमतों में 6 दिनों की तेजी पर लग गया ब्रेक, चांदी 1,000 रुपये फिसली

Gold Price: चीन के साथ टैरिफ वार, राजनीतिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों को लेकर चिंताओं के बीच निवेशकों की ऑल-टाइम हाई लेवल के पास मुनाफावसूली की. इसका प्रभाव सोने की कीमतों पर देखने को मिला. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना की कीमतों में गिरावट आई.

By KumarVishwat Sen | July 20, 2024 9:36 AM

Gold Price Todays: बहुमूल्य पीली धातु सोना की कीमतों (Gold Price) में शुक्रवार को पिछले 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना 750 रुपये की गिरावट के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold) 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 800 रुपये घटकर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. गुरुवार को यह 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा देश में आभूषण विक्रेताओं की मांग में आई गिरावट को बताया. चांदी की कीमत (Silver Price) भी 1,000 रुपये टूटकर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. गुरुवार के कारोबार में चांदी 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

चीन के साथ टैरिफ वार से Gold कमजोर

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने कहा कि चीन के साथ टैरिफ वार (China Tariff War), राजनीतिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों को लेकर चिंताओं के बीच निवेशकों की ऑल-टाइम हाई लेवल के पास मुनाफावसूली की. इसका प्रभाव सोने की कीमतों पर देखने को मिला. वैश्विक बाजारों (Global Market) में कमजोरी के रुख के कारण सोना की कीमतों में गिरावट आई.

Gold की वायदा कीमतों में भी गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया. इससे वायदा कारोबार (Futures Trading) में शुक्रवार को सोने की कीमत 660 रुपये की गिरावट के साथ 73,495 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 660 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,495 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 11,825 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,423.10 डॉलर प्रति औंस रह गया.

ये भी पढ़ें: Vedanta दिल्ली हाफ मैराथन 20 अक्टूबर को, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

Silver की वायदा कीमतों में भी गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,890 रुपये की गिरावट के साथ 89,882 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,890 रुपये यानी 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89,882 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 25,350 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.63 प्रतिशत की हानि के साथ 29.43 डॉलर प्रति औंस रह गई.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई

Next Article

Exit mobile version