profilePicture

Gold Rate Today : सोना के दाम ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़कर रचा नया इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड का ये रहा भाव..

Gold price news today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना की कीमत में रिकॉर्डतोड़ तेजी आज भी जारी रहा. शुक्रवार को इसका भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में 10 ग्राम सोना का दाम 55,000 रुपये प्रति 10 के स्तर के आसपास पहुंच गया है. इसके साथ ही, चांदी की कीमत भी एक दिन में 2,854 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटी के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना की कीमतों में आयी तेजी की वजह से भारत के बाजार में सोने ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रचा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2020 6:08 PM
an image

Gold price news today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना की कीमत में रिकॉर्डतोड़ तेजी आज भी जारी रहा. शुक्रवार को इसका भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में 10 ग्राम सोना का दाम 55,000 रुपये प्रति 10 के स्तर के आसपास पहुंच गया है. इसके साथ ही, चांदी की कीमत भी एक दिन में 2,854 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटी के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना की कीमतों में आयी तेजी की वजह से भारत के बाजार में सोने ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रचा है.

ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और डॉलर में कमजोरी की वजह से सोने की कीमतों में तेजी का यह दौर आगे भी जारी रहेगा. इसके साथ ही, दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की नरम नीतियों और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं की वजह से भी सोने की कीमतों को लगातार समर्थन मिल रहा है.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 53,851 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 54,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गया. इस दौरान कीमतों में 687 रुपये प्रति 10 ग्राम की जोरदार तेजी दर्ज की गयी. इसके अलावा, मुंबई में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम बढ़कर 53,708 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये है.

चांदी में भी रही जोरदार तेजी

शुक्रवार को सोने की तरह चांदी के भाव में भी जोरदार तेजी दर्ज की गयी. दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम 63,056 रुपये से बढ़कर 65,910 रुपये हो गये. इस दौरान कीमतों में 2,854 रुपये की तेजी आयी. इसके साथ ही, मुंबई में भी चांदी के दाम बढ़कर 63765 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये.

वायदा बाजार में भी सोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

मजबूत हाजिर मांग में सटोरियों की ताजा सौदों की लिवाली की वजह से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 645 रुपये की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 645 रुपये यानी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.

वायदा बाजार में चांदी में भी तेजी

वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,183 रुपये की तेजी के साथ 64,853 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,183 रुपये अथवा 3.48 फीसदी की तेजी के साथ 64,853 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 13,937 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

26 साल में सोना की मांग सबसे कम रहने का अनुमान

भारत समेत दुनिया भर में फैले कोविड-19 महामारी की वजह से सोने की मांग घटकर 26 साल में सबसे निचले स्तर पर जा सकती है. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट आशंका जाहिर की गयी है. सोना की मांग में ऐतिहासिक गिरावट के पीछे सोने की कीमतों में आई बेतहाशा तेजी और कोविड-19 महामारी को प्रमुख कारण बताया जा रहा है.

Also Read: Gold Rate : सर्राफा बाजार में एक दिन की सुस्ती के बाद सोना हुआ फिर महंगा, जानिए आज क्या रहा भाव…?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version