अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं या फिर साना में निवेश करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. सोने की कीमत में पिछले साल की तुलना में भारी गिरावट दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमत में करीब 12927 रुपये तक की गिरावट हुई है.
ताजा आंकड़ों के अनुसार 7 अगस्त 2020 से अब तक सोने में करीब 12927 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी और 44,081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. जबकि चांदी की कीमत 7 अगस्त 2020 को 77,840 रुपये प्रति किग्रा पर थी, लेकिन कीमत में 13,564 रुपये की गिरावट के साथ 64,276 रुपये पर पहुंच गई.
पिछले साल कोरोना संकट के दौरान लोगों ने सोने पर दिल खोलकर निवेश किया, जिससे अगस्त 2020 में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. दिल्ली सर्राफा बाजार में 7 अगस्त 2020 को सोने की कीमत 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉड स्तर पर पहुंच गई थी. जबकि चांदी की चमक भी बढ़ी थी. हालांकि जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे और आर्थिक हालात पटरी पर लौटने लगे, सोने की कीमत में भी गिरावट आने लगी. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग निवेश के अन्य विकल्पों को भी देखने लगे.
सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों में संशय की स्थिति बन गयी है. निवेशों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि मौजूदा समय में सोने पर निवेश ठीक रहेगा या हानि उठाना पड़ सकता है.
इधर विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले सालों के आंकड़ों के अनुसार 2021 में भी सोने की कीमतें बढ़ना तय है. विशेषज्ञों के अनुसार 2021 में भी सोने की कीमतें नये रिकॉर्ड को पार सकती है.
posted by : arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.