Gold prices : सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, जानिए दाम में बढ़ोतरी के पीछे विश्लेषकों ने क्या बताई वजह?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पेटल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के मामले में आई बढ़ोतरी का असर सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है.
Gold prices forecast todays : वैश्विक कीमती धातु के दामों में सुधार और रुपये की कमजोरी की वजह से सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में 446 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है.
वित्तीय सेवा फर्म ने कहा कि मंगलवार को दाम में ताजा बढ़ोतरी के बाद 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही, चांदी की कीमत भी 888 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के साथ 62,452 रुपये किलो पहुंच गई है. इसके पहले सोमवार को चांदी का भाव 61,564 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पेटल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के मामले में आई बढ़ोतरी का असर सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना का भाव 1,793 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. हालांकि, चांदी की कीमत 23.88 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.
क्या कहते हैं विश्लेषक
सीएमसी मार्केट्स यूके के मुख्य बाजार विश्लेषक माइकल ह्यूसन ने कहा कि कुछ सरकारें कोरोना मामलों पर प्रतिक्रिया देने से थोड़ा बच रहे हैं, जिससे चिंता बढ़ रही है कि एक और आर्थिक मंदी हो सकती है. अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद चीन के समर्थन से भी निवेशकों को चिंता में डाल दिया है. हालांकि, अफगानिस्तान का मामला सोने की कीमत को प्रभावित नहीं करता है.
Also Read: HDFC लिमिटेड ने लॉन्च किया जोरदार रिटर्न देने वाली 2 नई स्कीम, जानिए कैसे होगी मोटी कमाई
वायदा बाजार में भी सोना तेज
इसके साथ ही, मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 184 रुपये की तेजी के साथ 47,409 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 184 रुपये यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 47,409 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,527 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.