Gold Price: आज फिर बढ़ी गोल्ड की कीमतें, जानिए कहां कितने हैं सोने- चांदी की भाव
Gold Price, Gold prices today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एक तरफ जहां शेयर बाजार में बढ़त दिखी, वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में सोना भी खूब चमका. भारतीय बाजार में आज सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.
Gold Price, Gold prices today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एक तरफ जहां शेयर बाजार में बढ़त दिखी, वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में सोना भी खूब चमका. भारतीय बाजार में आज सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोमवार को सोने की कीमतें 44,977 रुपये से बढ़कर 45,917 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमतें भी 500 रुपये चढ़कर 50,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं.
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 48,000 रुपये थी. एमसीएक्स पर सोने की कीमतें पिछले सत्र में 0.6 फीसदी गिरने के बाद 0.01 फीसदी घटकर 48,872 प्रति 10 ग्राम हो गई. इस सप्ताह की शुरआत में गोल्ड 49,348 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. चांदी की कीमतें हालांकि एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज अधिक रही. एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.25 फीसदी बढ़कर 51,217 प्रति किलोग्राम हो गई.
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 47,510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड 49,010 रुपये पर बिक रहा था. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,900 रुपये थी जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,180 रुपये पर थी. इससे पहले सोना शुक्रवार को 47 रुपये मजबूत होकर 48,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. एमसीएक्स में अगस्त महीने के अनुबंध के लिये सोना 47 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत मजबूत होकर 48,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. इसमें 10,087 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
विश्लेषकों के अनुसार हाजिर मांग बढ़ने के साथ मुख्य रूप से प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से सोने के दाम में तेजी आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 1,808.60 डॉलर प्रति औंस रहा.विश्लेषकों का मानना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की संभावना से सोने की कीमत बढ़ी है.
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ वर्षों में स्टॉक्स और बॉन्ड्स में बेहतर रिटर्न की उम्मीद कम है. रिपोर्ट के मुताबिक 2021 के अंत तक सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. जो भारत में 82 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम बैठती है.
Posted By: Utpal kant
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.