Loading election data...

Gold Price: इन दो वजहों से बढ़ी सोने की चमक, जानें नये रेट्स

gold price: बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार (Gold Spot Price) में 10 ग्राम सोना (Gold Prices) 311 रुपये महंगा हुआ.

By Amitabh Kumar | March 19, 2020 10:14 AM
an image

Gold Price,: भारतीय रुपये में कमजोरी और जोरदार मांग की वजह से बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों (Gold Prices Today) में तेजी देखने का मिली. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार (Gold Spot Price) में 10 ग्राम सोना (Gold Prices) 311 रुपये महंगा हुआ. आपको बता दें कि मंगलवार को सोना 39,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, डिमांड गिरने से चांदी की कीमतों (Silver Prices) में 468 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गयी थी. जानकारों की मानें तो भारत में रुपये में कमजोरी के चलते सोने में मजबूती देखने को मिली है.

सोने में तेजी, क्या ये है वजह

जानकारों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में कमजोरी और ज्यादा खरीदारी से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिली है. कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में रत्न और आभूषण का कारोबार अपनी चमक खोता दिख रहा है. प्रतिदिन वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैजिसके कारण आभूषण उद्योग में केवल 20-25 फीसद ही कारोबार हो पा रहा है. इसके ग्राहक लगातार कम हो रहे हैं.

जानें चांदी की नयी कीमत

सोने के उलट चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट नजर आयी. बुधवार को चांदी का दाम 36,416 रुपये से गिरकर 35,948 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान चांदी 468 रुपये सस्ती हुई. बता दें कि कोरोना वायरस का ही असर है कि इंडस्ट्रियल गतिविधियों में कमी आयी जिसके कारण डिमांड गिर रही है. इसीलिए कीमतों में गिरावट है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां चांदी की कीमत 12.38 डॉलर प्रति औंस रही.

कोरोना के कारण…

गौरतलब है कि देश-दुनिया में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की बढ़ी संख्या और शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से मंदी की ओर जा रही अर्थव्यवस्था का असर भारत के सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. कीमती धातुओं में सोना निवेश के लिए सबसे बेहतर माना जाता है और इस समय उसकी कीमतों में गिरावट का रुख है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version