Gold Prices: त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले महंगा हुआ सोना, चांदी की भी कीमत बढ़ी

Gold Prices: सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 269 रुपये की तेजी के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2021 7:47 PM
an image

नयी दिल्ली : त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले सोना (Gold Prices) और चांदी (Silver Prices) की कीमतों में तेजी आ गयी है. 10 ग्राम सोने की कीमत 45,497 रुपये से बढ़कर 45,766 रुपये हो गयी, जबकि चांदी 59,074 रुपये प्रति किलो के भाव से बढ़कर 59,704 रुपये प्रति किलो हो गयी.

रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 269 रुपये की तेजी के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,497 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 630 रुपये की तेजी के साथ 59,704 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,074 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 32 पैसे घटकर 74.63 रुपये प्रति डॉलर रह गया.

Also Read: Gold Price Today : सोने की चमक बरकरार, जानें आज क्या है सोना- चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,759 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.58 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने का पहले का लाभ कम हो गया.

तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में मंगलवार को सोने की हाजिर कीमत आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,759 डॉलर प्रति औंस रह गयी, जिससे यहां सोने की कीमतें कमजोर रहीं. उन्होंने कहा कि दिन के सोना ने शुरुआती कारोबार में जो तेजी पायी थी, उसमें कमी आयी, क्योंकि कारोबार में डॉलर मजबूत हो गया.

एजेंसी इनपुट के साथ

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version