-
सोना करीब 10 हजार रुपये सस्ता हुआ
-
सोने में निवेश बढ़ना शुरू
-
आज सुबह सोना 48 रुपये की गिरावट के साथ खुला
Gold Rate today : एक ओर जहां शेयर बाजार में भारी गिरावट नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर सोने में निवेश बढ़ना शुरू हो चुका है. जी हां…सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज सुबह सोना 48 रुपये की गिरावट के साथ 46,545 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर पर खुला. पिछले सप्ताह यह पीली धातु 46,593 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
हालांकि, कुछ ही देर बाद सोने में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ. शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 46,700 रुपये के उच्चतम स्तर और 46,513 रुपयेके न्यूनतम स्तर को छूने का काम किया. चांदी की बात करें तो पिछले सप्ताह 66,983 रुपये के स्तर पर बंद हुई यह धातु 197 रुपये की गिरावट के साथ 66,786 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली, लेकिन बाद में उसमें तेजी नजर आने लगी.
इससे पहले रुपये के मूल्य में गिरावट आने कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 97 रुपये मजबूत होकर 46,257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इसके विपरीत, चांदी का भाव 275 रुपये की गिरावट के साथ 66,253 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया था.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोना और चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है. वर्तमान में सोना 46,545 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है. गौर किया जाए तो सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. पिछले साल अगस्त में सोने ने करीब 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया था.
Also Read: Bank holidays April 2021: जानें कब बंद, कब खुले रहेंगे बैंक, अप्रैल के महीने में कितने दिन होगी छुट्टी
वर्तमान में सोना 46,545 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है. वहीं अगस्त में सोने ने 2010 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ था, जिससे अब तक 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने में और गिरावट नजर आ सकती है. सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता आएगी. इस हिसाब से देखा जाए तो भारतीय रुपयों में सोना करीब 38,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल के करीब पहुंच सकता है. हालांकि, कुछ ऐसे भी संकेत नजर आने लगे हैं जो सोने की कीमतें बढ़ने का इशारा कर रहे हैं. जैसे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर…जिसकी वजह से लोग सोना में निवेश को प्राथमिकता दे सकते हैं.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.