Gold Price Today : 45,000 रुपये से नीचे आया सोना, सस्ते के चक्कर में कहीं आप गैर कानूनी सोना तो नहीं खरीद रहे, जानें…

Gold Price : देश में शादियों का सीजन शुरू होने वाले हैं. यानी लग्न का मौसम (wedding season) आने वाला है. यदि आपके घर में भी किसी की शादी है या आप अपनों को उपहार स्वरूप सोने की वस्तु (gold rate) देना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. हालांकि सोने की कीमत में और गिरावट आएगी. सोने के आभूषण और कलाकृतियों पर अनिवार्य रूप से Hallmarking जरूरी. Gold price forecast,sona hua sasta , wedding season,shadi ka mausam

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 6:21 PM
  • सोने की कीमत में आई गिरावट

  • सोने की कीमत में आज फिर गिरावट

  • सोने के आभूषण और कलाकृतियों पर अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग

Gold Price Updates : यदि आप सोना खरीदने (rate of gold) का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…सोने के आभूषण और कलाकृतियों पर अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग एक जून 2021 से लागू होने जा रही है. आपको बता दें कि देश में शादियों का सीजन शुरू होने वाले हैं. यानी लग्न का मौसम (wedding season) आने वाला है. यदि आपके घर में भी किसी की शादी है तो आप सोना हॉलमार्क देखकर ही खरीदें.

गौर हो कि पहले सोने के आभूषण पर अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग 15 जनवरी 2021 से लागू होने थी, पर लॉकडाउन और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अनिवार्य हॉलमार्किंग की तिथि आगे बढ़ाने का काम किया था. हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के बाद आभूषण विक्रेता एक जून 2021 के बाद 14, 18 और 22 कैरेट सोने से बने आभूषण और कलाकृतियां ही बेचने में सक्षम हो पाएंगे. इसका मतलब है कि हर आभूषण पर हॉलमार्क अवश्‍य होना चाहिए. यदि कोई इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा…साथ ही एक साल की सजा का भी प्रावधान है.

जानें क्या है हॉलमार्किंग

यदि आप हॉलमार्किंग के बारे में नहीं जानते तो आइए आपको बताते हैं. दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता को प्रमाणित करने की एक प्रणाली है. बीआईएस का यह चिन्ह प्रमाणित करने का काम करता है कि आभूषण बीआईएस के मानकों पर खरा है या नहीं…यही वजह है कि आभूषण खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आभूषण पर कितनी कैरेट की हॉलामर्किंग लगाई गई है. तिकोने निशान में सोने की शुद्धता, आभूषण के निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी नजर आता है. यही नहीं किस हॉलमार्क केंद्र में इस आभूषण की गुणवत्ता की जांच की गई है, उसका भी निशान अंकित होता है.

Also Read: Gold Price Today : सोने की कीमत में आएगी 15,000 से ज्यादा की गिरावट! सोना खरीदने के पहले जानें नया भाव
आज सोने की कीमत पर नजर

सोने की कीमत में कई दिन के तेजी के बाद आज फिर गिरावट नजर आ रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना आज 23 रुपये की गिरावट के साथ खुला. सुबह साढ़े 10 बजे की बात करें तो पीली धातु 67 रुपये की गिरावट के साथ 44884 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुबह के सत्र में इसने 44830 रुपये का न्यूनतम और 44961 रुपये का अधिकतम स्तर छूने का काम किया. जून डिलीवरी वाला सोना भी 96 रुपये की गिरावट के साथ 45213 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version