24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Prices: अभी सोना खरीदना कितना फायदेमंद, जानें चेक करने का तरीका

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिये जाते हैं. यह जानना आपके लिए जरूरी है कि जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

Gold and Silver Price Today: यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो इसकी कीमत पर जरूर नजर डाल लें. जी हां…बाजार में सोने के भाव में इन दिनों उतार और चढ़ाव का दौर जारी है. इस बीच निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या पैसा पीली धातु में लगाया जाए या नहीं. शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गयी है. इस बीच आइए जानते हैं जानकारों की राय क्या है ?

सोना खरीदना कितना फायदेमंद

बाजार के जानकारों की मानें तो पीली धातु की कीमत यानी सोने का भाव दिसंबर में 55-56 हजार तक पहुंच सकता है या इससे भी ऊपर जा सकता है. वर्तमान समय में पितृ पक्ष की वजह से सोने की मांग में कमी देखी जा रही है जिससे इसकी कीमतों पर दबाव बना हुआ है, हालांकि नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन में सोना-चांदी की मांग बढ़ेगी जिसका असर इन कीमती धातुओं पर नजर आयेगा. यदि आप सोना खरीदना या इसमें निवेश करना चाहते हैं तो अभी का समय ठीक है.

सोने की शुद्धता ऐसे जानें

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिये जाते हैं. 24 कैरेट वाले सोने के आभूषण की बात करें तो इसपर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित आपको नजर आयेगा. यहां खासतौर पर बता दे कि ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बाजार में ग्राहकों को मिलता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. सोना कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता है. यह जानना आपके लिए जरूरी है कि जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

Also Read: Gold Price Today : डॉलर की मजबूती से सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की बढ़ी चमक, कीमतों पर बना रहेगा दबाव
22 और 24 कैरेट में अंतर जानें

24 कैरेट सोने की बात करें तो यह 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर बनाया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोने में कुछ मिलावट नहीं होती है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने के आभूषण बनाते हैं.

आप भी जानें आज क्‍या है सोने का भाव

यदि आप भी आज चल रहे सोने के भाव के संबंध में जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको इसका तरीका बताते हैं. आप इन धातुओं की कीमत आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत है. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक करने में सक्षम होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें