-
आज वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी
-
जून गोल्ड वायदा भाव सुबह 71 रुपये तेज होकर 45,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला
-
आने वाले समय में सस्ता होगा सोना
Gold Rate Today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार आज की कीमत पर नजर जरूर दौडा लें. जी हां…सप्ताह के दूसरे दिन यानी आज वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी नजर आ रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत की बात करें तो यहां जून गोल्ड वायदा भाव सुबह 71 रुपये तेज होकर 45,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. मंगलवार सुबह 9.30 बजे के करीब MCX पर सोना 45530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. चांदी की कीमत की बात करें तो इसका वायदे (Silver Future) में भी मंगलवार को तेजी नजर आई. एमसीएक्स पर मई सिल्वर वायदा भाव 588 रुपये तेज होककर 65,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला.
इससे पहले सोमवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोना 13 रुपये की तेजी के साथ 45,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. कल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचती नजर आई.
बाजार विश्लेषकों की मानें तो कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी नजर आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,727.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां कमजोर वैश्विक रुख और सुस्त कारोबार के बीच सोमवार को सोना 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 44,949 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं चांदी का भाव भी 216 रुपये की गिरावट के साथ 64,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल बताया कि सुस्त कारोबार के दौरान दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 15 रुपये की गिरावट आई.
Also Read: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 301 अंक मजबूत, निफ्टी 14000 के पार
पिछले साल अगस्त की बात करें तो सोने ने 2010 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छूने का काम किया था. इसके बाद से अब तक 15 फीसदी की गिरावट नजर आई है. बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने में गिरावट और आने की उम्मीद है. पीली धातु की कीमत में 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके बाद इसमें स्थिरता नजर आएगी. इस हिसाब से देखा जाए तो भारतीय रुपयों के हिसाब से सोना करीब 38,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल के करीब पहुंच सकता है. यदि ऐसा हुआ तो सोने की कीमत में अपने ऑल टाइम हाई से करीब 17 हजार से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जाएगी.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.