Gold Prices Today 6 November 2020: दिवाली और धनतेरस नजदीक होने के कारण सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातु की मांग में तेजी देखी गयी है. दिवाली और धनतेरस के मौके पर देश में सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है और यह एक सुरक्षित निवेश भी है, यही कारण है कि इसकी मांग बढ़ गयी है.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 185 रुपये की तेजी के साथ 52,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 185 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
इसमें 12,975 लॉट के लिए कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आयी. न्यूयार्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,950.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
Also Read: IPL 2020 RCB vs SRH Eliminator Live Cricket Score : रोचक हुआ मुकाबला, SRH 72/4 (13.2)
वहीं हाजिर मांग के कारण चांदी कीमतों में भी तेजी देखी गयी. हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ाया. इससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 1,024 रुपये की तेजी के साथ 65,277 रुपये प्रति किलो हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिए चांदी का भाव 1,024 रुपये यानी 1.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,277 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
इसमें 14,539 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमत में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारिययों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.