Gold Rate Today : सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी भी फिसला, जानें आज का भाव

gold rate, gold rate in today, gold rate in india, gold price : एक हफ्ते तक लगातार बढ़ोतरी के बाद आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना 48188 प्रति10 ग्राम पर पहुंच गई है. गुरूवार को बाजार में सोने की कीमत मे 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई. सोने की कीमत में इस हफ्ते यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2020 1:42 PM

gold rate today : एक हफ्ते तक लगातार बढ़ोतरी के बाद आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना 48188 प्रति10 ग्राम पर पहुंच गई है. गुरूवार को बाजार में सोने की कीमत मे 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई. सोने की कीमत में इस हफ्ते यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है.

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार 10 ग्राम सोने की कीमत अब 48988 रुपये से घटकर 48188 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की कीमत में भी 900 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है. सोने चांदी की इस गिरावट के बाद माना जा रहा है कि लोग सोने में निवेश बढ़ा सकते हैं.

एक महीने में 3 हजार के करीब बढ़ा भाव- सोने की कीमत की बात करें तो बीते एक महीने में सोने का भाव सबसे ज्यादा बढ़ा है. इस एक महीने की बात करें तो सोने की कीमत में तकरीबन 3000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी की कीमत में भी ऐसा ही हाल रहा. चांदी की कीमत में 3000 से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोने की कीमत में किसी एक महीने में यह बढ़ोतरी एक रिकॉर्ड है.

निवेश का बढ़िया मौका- एक्सपर्ट के मुताबिक सोने की कीमत में कोरोना महामारी के बाद से ही लगाया बढोतरी हो रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में इजाफा होने की संभावना है. वहीं सोने के क्षेत्र में निवेश करने का यह सबसे बढ़िया मौका है. क्योंकि कोरोनावायरस महामारी को खत्म होने की अभी कोई दूर-दर तक संभावनाएं नहीं दिख रही है.

Also Read: Gold price : जल्द ही 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगी सोने की कीमत, जानें क्या कहते हैं जानकार

आईएमएफ के अनुमान के बाद बढ़ी तेजी- बता दें कि आईएमएफ के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अनुमान के बाद सोने की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है. बता दें कि आईएमएफ द्वारा बुधवार को जारी अनुमानों के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था में इस साल 4.9% की कमी होगी, जबकि अप्रैल में अपनी पिछली रिपोर्ट में उसने तीन प्रतिशत कमी का अनुमान जताया था

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version