-
सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी
-
सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 12 हजार सस्ता हुआ
-
चांदी की कीमत में भी गिरावट जारी है
Gold Price : देश में शादियों का सीजन शुरू होने वाले हैं. यानी लग्न का मौसम (wedding season) आने वाला है. यदि आपके घर में भी किसी की शादी है या आप अपनों को उपहार स्वरूप सोने की वस्तु (gold rate) देना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…पीली धातु की कीमत में गिरावट का दौर जारी है. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,381 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 160 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,381 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,200 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,692.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
दिल्ली सर्राफा बाजार : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 522 रुपये घटकर 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,822 रुपये की गिरावट दर्शाता 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. एक दिन पहले भाव 66,627 पर बंद हुआ था.
तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 522 रुपये की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना गिरावट के साथ 1,696 डालर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 25.20 डालर प्रति औंस पर चल रही थी.
ऑल टाइम हाई हुआ था सोना : यदि आपको याद हो तो सोने ने पिछले साल अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था. इस वक्त की बात करें तो सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था. तब से अब तक की कीमत पर नजर डालें तो सोना करीब 12 हजार रुपये सस्ता हुआ है. चांदी ने भी अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुने का काम किया था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी. तब से अब तक चांदी करीब 13 हजार रुपये सस्ती हुई है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.