-
सोने की कीमत में आएगी गिरावट
-
सोने की कीमत में आज फिर तेजी
-
गुरुवार को लगातार चौथे दिन पीला धातु तेजी के साथ खुला
Gold Price Updates : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार इसकी कीमत पर नजर जरूर डाल लें. जी हां…सोने की कीमत (rate of gold) में फिर तेजी नजर आई. आपको बता दें कि देश में शादियों का सीजन शुरू होने वाले हैं. यानी लग्न का मौसम (wedding season) आने वाला है. यदि आपके घर में भी किसी की शादी है या आप अपनों को उपहार स्वरूप सोने की वस्तु (gold rate) देना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 197 रुपये की तेजी के साथ 44,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 197 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,384 लॉट के लिये कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,736.90 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
Also Read: 31 March Deadline : 31 मार्च तक जरूर पूरा कर लें ये 8 काम, नहीं तो होगा बड़ा घाटा
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 105 रुपये सुधर कर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी. पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, बीती रात वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी से प्रभावित कारोबार में दिल्ली में 24 कैरट सोने के भाव में 105 रुपये की तेजी आई. चांदी भी प्रति किलोग्राम 1,073 रुपये की तेजी के साथ 67,364 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी. पिछले दिन का बंद भाव 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा. पटेल ने कहा कि बृहस्पतिवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 1,738 डॉलर प्रति औंस थी.
यदि आपको याद हो तो सोने ने पिछले साल अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था. अब सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. अगस्त 2020 की बात करें तो इस महीने दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव करीब 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था जो सोने का अब तक का उच्च स्तर है. लेकिन अब सोने की कीमत में लगभग 12000 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में ये और गिरेगी और सोने की कीमत 39 हजार रुपये तक पहुंच सकती है. यदि ऐसा होता है तो सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 18 हजार रुपये सस्ता हो जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ
Posted BY : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.