सोने की कीमत (Gold price today) में एक बार फिर कमी आई है. एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार को यानी आज 232 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ खुला. पिछले सत्र की बात करें तो यह 50904 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज सोना (gold rate) 50755 रुपये के भाव पर खुला. कुछ देर में इसमें मामूली सुधार नजर आया लेकिन यह गिरावट से नहीं उबर सका. शुरुआत में ही सोने की कीमत ने 50672 रुपये के न्यूनतम और 50799 के अधिकतम स्तर छुआ. सुबह साढ़े दस बजे इसकी कीमत पर नजर डालें तो यह 193 रुपये की गिरावट के साथ 50711 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
गुरुवार को सोने की कीमत : इससे पहले मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 361 रुपये की तेजी के साथ 50,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 361 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई. इसमें 8,999 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
Also Read: घर खरीदने का सुनहरा मौका! PNB आपको दे रहा है सस्ता मकान, जानें पूरा डिटेल्स
जानकारों ने क्या कहा : बाजार के जानकारों की मानें तो गुरुवार को कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.58 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,919.60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
सोने के आयात की बात : भारत में सोने के आयात (import of gold) पर नजर डालें तो वर्ष 2020 में एक दशक से भी अधिक समय में ये सबसे कम रहा. कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) की वजह से मांग और लॉजिस्टिक्स पर प्रभाव पड़ा. ऊंची कीमतों ने उपभोक्ताओं को सोने से दूरी बनाने को मजबूर कर दिया. दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता हमारा देश भारत है.
आयात गिरा : मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल यानी 2020 में सोने का आयात गिरकर 275.5 टन रह गया. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक यह 2009 के बाद सबसे कम आंकड़ा है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.