Gold Price Update: रूस-यूक्रेन तनाव के बीच साल के उच्च स्तर पर सोना, 29003 रु में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Update: रूस-यूक्रेन तनाव के बीच साल के उच्च स्तर पर सोना, 29003 रु में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड. जानें कैसे...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 6:13 PM

Gold Price Update: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव (Russia-Ukraine Tension) के दौरान सोने के भाव (Gold Rate Today) लगातार आसमान छू रहे हैं. भारत में जेवराती सोना भी 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गये हैं. दुनिया भर के देशों में महंगाई बढ़ने के असर से भी सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है. रूस-यूक्रेन विवाद के बीच ग्लोबल टेंशन बढ़ रही है. फलस्वरूप इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) में तेजी आ रही है. विशेषज्ञ बता रहे हैं कि गोल्ड 55 हजार रुपये के स्तर को पार कर सकता है, जबकि चांदी 85 हजार रुपये के पार जा सकती है.

ग्लोबल टेंशन से सोना को सपोर्ट मिलेगा

यूक्रेन और रूस के बीच अगर विवाद बढ़ा, तो ग्लोबल टेंशन से सोना को सपोर्ट मिलेगा. साल के अंत तक सोना 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है. दूसरी तरफ, औद्योगिक मांग की वजह से चांदी के भाव 80-85 हजार रुपये प्रति किलो तक जा सकती है. रूस-उक्रेन तनाव की वजह से सुरक्षित निवेश के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है.

साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें, तो गोल्ड 1878 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का यह एक साल का उच्चतम स्तर है. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना का भाव 32 रुपये चढ़कर 49,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोना अब तक 2,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो चुका है. सोना की दर 1 फरवरी को 47,976 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 49,619 रुपये हो चुका है.

Also Read: Market Update: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, तो सोना-चांदी ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, जानें 10 ग्राम Gold का रेट
फिर रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ रहा सोना

वर्ष 2021 में सोने के भाव में गिरावट आयी थी. फलस्वरूप निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला था. एक्सपर्ट की मानें, तो वर्ष 2022 में सोना एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच सकता है. वर्ष 2020 में सोना 56 हजार रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन, कोरोना संकट की वजह से इसमें गिरावट दर्ज की गयी और वर्ष 2021 में इन्वेस्टर्स को निगेटिव रिटर्न मिला.

सोने की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को सोने का वायदा भाव 64 रुपये के नुकसान से 49,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल डिलिवरी वाला अनुबंध 64 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,321 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 11,032 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,858.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

मजबूत हाजिर मांग से चांदी के वायदा भाव चढ़े

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 250 रुपये की बढ़त के साथ 63,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च डिलिवरी वाला अनुबंध 250 रुपये या 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 7,613 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 23.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

Also Read: Share Market Updates: शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स में 1000 अंक की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप (App) बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. BIS Care App के जरिये सिर्फ सोने की शुद्धता की आप जांच तो कर ही सकते हैं, इससे संबंधित शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड

सोना खरीदते समय गोल्ड की क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें. हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहने खरीदें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियमन और विनियमन करती है.

ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानना चाहते हैं, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिये आपको आज के 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट्स मिल जायेंगे. अपडेटे जानकारी के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com की भी मदद ले सकते हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version