Gold Rate today : ग्लोबल मार्केट में कमजोर ट्रेंड की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी है. बाजार में 20 रुपये की गिरावट के साथ 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सोना 47,288 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 54 रुपये की तेजी दर्शाती हुई 49,584 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. गुरुवार को यह 49,530 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमजोरी का असर घरेलू बाजारों पर : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 20 रुपये की गिरावट देखी गयी. उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधार को लेकर उम्मीद बढ़ने के साथ शेयर बाजार की तेजी से सोने की कीमतों में गिरावट आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के के साथ 1,709 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 17.68 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा.
वायदा कारोबार में भी सोना कमजोर : विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बाद कारेाबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 46,423 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एमसीएक्स में सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 273 रुपये अथवा 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 46,423 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी, जिसमें 14,382 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 267 रुपये अथवा 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 46,547 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी, जिसमें 5,399 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यू यॉर्क में सोना 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1,716.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.
वायदा चांदी का भाव गिरा : वहीं, कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 262 रुपये की गिरावट के साथ 48,549 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. एमसीएक्स में जुलाई महीने में डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 262 रुपये यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 48,549 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. इसमें 11,351 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 308 रुपये यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 49,310 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. इसमें 1,347 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों पर दबाव रहा. इस बीच, न्यू यॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 17.99 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
Posted By : Vishwat Sen