नवरात्र में रिकॉर्ड महंगा हुआ सोना, चांदी हो गई सस्ती, जानें आज का ताजा भाव

Gold Rate: सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमत ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई. इसके अलावा, शेयर बाजारों में गिरावट ने भी कीमती धातुओं की तेजी में मदद की, क्योंकि निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित-संपत्तियों की ओर रुख किया.

By KumarVishwat Sen | October 8, 2024 9:04 AM
an image

Gold Rate: नवरात्र में सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दौरान जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं, उनके लिए एक जरूरी जानकारी है. वह यह है कि नवरात्र में सोना रिकॉर्ड महंगा हो गया है. हालांकि, चांदी ने थोड़ी राहत दी है और वह सस्ती हो गई है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मजबूती और घरेलू स्तर पर ज्वैलरी की बिक्री करने वाले जौहरियों की खरीदारी बढ़ जाने की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई. शुक्रवार को सोना 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो शुक्रवार को 94,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. इस बीच, 99.5% प्योर सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले सत्र में सोना 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार में गिरावट से महंगा हुआ सोना

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमत ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई. इसके अलावा, शेयर बाजारों में गिरावट ने भी कीमती धातुओं की तेजी में मदद की, क्योंकि निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित-संपत्तियों की ओर रुख किया. एशियाई कारोबारी घंटों में, कॉमेक्स सोना 0.14 प्रतिशत बढ़कर 2,671.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा कि कॉमेक्स सोना स्थिर बना हुआ है, क्योंकि पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक कटौती की उम्मीदों ने सुरक्षित-संपत्ति की मांग को कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्कता के कारण सोने की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार करेंगी.

वायदा बाजार में भी सोना चमका

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों की लिवाली बढ़ा दिए जाने की वजह से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 76,294 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 151 रुपये यानी 0.2% की तेजी के साथ 76,294 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,826 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33% की तेजी के साथ 2,676.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी नहीं…एलआईसी एमएफ में लगाएं सिर्फ 5000 रुपये, 1.75 करोड़ से अधिक की कमाई

वायदा कारोबार में चांदी फीकी

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार घटा दिए जाने की वजह से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 589 रुपये की गिरावट के साथ 92,760 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 589 रुपये यानी 0.63% की गिरावट के साथ 92,760 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 25,597 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.52% की हानि के साथ 32.23 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में छिपा है बेटी को करोड़पति बनाने का राज, 80 लाख तक मेगा रिटर्न

Exit mobile version