13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate: रांची में कहां मिलेगा सबसे सस्ता सोना, धनतेरस के पहले ज्वेलरी शॉप्स में ऑफर की बरसात

Gold Rate|Sabse Sasta Sona Kahan Milega|झारखंड की राजधानी रांची में विज्ञापनों के जरिये सभी ज्वेलरी शॉप्स यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके यहां सबसे सस्ता, सबसे शुद्ध सोना मिल रहा है. आइए, हम आपको बताते हैं कि किस ज्वेलरी शॉप की ओर से क्या-क्या ऑफर किया जा रहा है. उनके क्या-क्या दावे हैं...

Gold Rate: लगातार दो साल तक कोरोना का संकट झेलने के बाद इस बार धनतेरस (Dhanteras) और दीपावली (Deepawali) से पहले बाजार में बहार दिख रही है. ज्वेलरी शॉप्स ने एक से बढ़कर एक ऑफर दिये हैं. ज्वेलरी कारोबारी सबसे सस्ता सोना बेचने का दावा कर रहे हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक विज्ञापन आ रहे हैं. आप भी धनतेरस पर सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको जान लेना चाहिए कि सबसे सस्ता सोना (Sabse Sasta Sona Kahan Milega) कहां मिल रहा है.

विज्ञापन के जरिये ग्राहकों को लुभा रहे ज्वेलर्स

झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी रांची (Ranchi News) में विज्ञापनों के जरिये सभी ज्वेलरी शॉप्स यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके यहां सबसे सस्ता, सबसे शुद्ध सोना (Cheapest Gold) मिल रहा है. आइए, हम आपको बताते हैं कि किस ज्वेलरी शॉप की ओर से क्या-क्या ऑफर किया जा रहा है. उनके क्या-क्या दावे हैं…

Also Read: Gold-Silver Rate: सोना के कीमतों में हुआ भारी बदलाव, खरीदारी करने से पहले चेक करें आज का रेट
त्रिभुवन संस ज्वेलर्स

त्रिभुवन संस ज्वेलर्स (Tribhuvan Sons Jewellers) ने अपने विज्ञापन में दूसरे ज्वेलर्स पर सवाल उठाये हैं और अपने ऑफर को बेस्ट (Best Offer) बताया है. कहा है- ये कैसी छूट, सोने की रेट में छूट देकर मेकिंग चार्ज को डबल करना. हमारे यहां खरीदें फ्लैट 399 रुपये मेकिंग चार्जेज पर. डायमंड के गहनों पर कोई बनवाई नहीं. ऑफर हमारे सभी शोरूम में उपलब्ध हैं. इसमें छोटे-छोटे अक्षरों में लिखा है- कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं. यह भी कहा है कि ऑफर सीमित समय के लिए है. छोटे अक्षरों में दो और बातें लिखी है- Offer valid on 10 gm and above यानी ऑफर 10 ग्राम और उससे अधिक सोना की खरीदारी पर ही उपलब्ध है.

श्री गजानंद ज्वेलर्स

SGJ यानी श्री गजानंद ज्वेलर्स (Shree Gajanand Jewellers) ने धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उसके यहां 350 रुपये प्रति ग्राम मेकिंग चार्ज पर स्वर्णाभूषण की खरीदारी लोग कर सकते हैं. एसजीजे का दावा है कि उसके यहां सही सामान, सही दाम, सही वजन मिलेगा. ग्राहक चाहें, तो यहां सोने की टेस्टिंग (Gold Testing) भी करवा सकते हैं. इसके लिए शोरूम में गोल्ड टेस्टिंग मशीन (Gold Testing Machine) भी रखी गयी है.

श्री ज्वेलर्स

श्री ज्वेलर्स (Shree Jewellers) ने लगन एवं धनतेरस ऑफर (Lagan and Dhanteras Offer) पेश किया है. इसने प्रति 10 ग्राम सोना की खरीद पर 2,500 रुपये की भारी छूट (Heavy Discount on Gold) देने का दावा किया है. कहा है कि रांची के बाजार में सोना का भाव 47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है, श्री ज्वेलर्स में सिर्फ 44,800 रुपये में 10 ग्राम सोना मिल रहा है. साथ ही कहा है कि डायमंड के गहनों (Diamond Jewellery) पर मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा. इसने भी छोटे अक्षरों में शर्तें लागू लिखा है. यानी सभी खरीदारों के लिए ऊपर बतायी गयी सुविधाएं नहीं हैं.

स्वास्तिक ज्वेलर्स

स्वास्तिक ज्वेलर्स (Swastik Jewellers) भी बेहद सस्ता सोना बेचने का दावा कर रहा है. इसने कहा है कि 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना आप यहां से 44,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खरीद सकते हैं. हालांकि, बाजार में सोना का मूल्य 47,300 रुपये है. इसने कहा है कि पूरे झारखंड में 22 कैरेट 916 हॉलमार्क सोने (22 CT 916 Hallmark Gold) का सबसे कम भाव इसी दुकान में है. यहां सभी गहनों के मेकिंग चार्ज पर 10 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. स्वास्तिक ज्वेलर्स के मुताबिक, यह ऑफर 2 ग्राम या उससे अधिक के सभी आभूषणों पर मान्य है. हीरे के सभी आभूषणों पर 30 फीसदी की छूट दी जा रही है.

श्री अलंकार ज्वेलर्स

धनतेरस और दीपावली से पहले श्री अलंकार ज्वेलर्स (Sri Alankar Jewellers) ने भी झारखंड के बाजार में दस्तक दे दी है. यहां 44,700 रुपये में 10 ग्राम सोना मिल रहा है. हीरे के गहनों पर 30 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अब झारखंड में वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी शॉपिंग (World Class Jewellery Shopping) का आनंद लें. सबसे उचित दर पर सोना खरीदें. श्री अलंकार ज्वेलर्स ने कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और रांची में सोने के भाव के बारे में भी बताया है. कहा है कि उसके यहां सभी जगह 10 ग्राम सोना 44,700 रुपये में उपलब्ध है. इस तरह श्री अलंकार ज्वेलर्स एंड संस (Sri Alankar Jewellers and Sons) से खरीदारी करने पर कोलकाता के लोग 10 ग्राम पर कम से कम 4,850 रुपये बचा लेंगे, जबकि दिल्ली, मुंबई और रांची के लोग क्रमश: 3,600 रुपये, 4,240 रुपये और 2,600 रुपये की बचत कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें