27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली की जबरदस्त डिमांड से सोना 82,000 रुपये के पार, जानें कितना बढ़ गया दाम

Gold Rate: दिल्ली में सोने की कीमत पिछले साल 29 अक्टूबर से 35% बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. उस समय सोने की कीमत 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

Gold Rate: दीपावली के ठीक पहले जोरदार लिवाली के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को पहली बार सोने की कीमत 1,000 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. घरेलू सर्राफा बाजारों में 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये चढ़कर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. पिछले सत्र में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाला सोना 81,400 रुपये और 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

1 साल में 35% महंगा हो गया सोना

दिल्ली में सोने की कीमत पिछले साल 29 अक्टूबर से 35% बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. उस समय सोने की कीमत 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इस बीच, लगातार पांचवें दिन बढ़त को जारी रखते हुए चांदी भी 1,300 रुपये उछलकर 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम था. चांदी की कीमत पिछले वर्ष के 29 अक्टूबर के बाद से 36% की तेजी के साथ 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. पिछले साल इस समय चांदी का भाव 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.

क्यों महंगा हुआ सोना

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस शोध के विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, अमेरिका और जापान में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता के साथ-साथ ब्याज दरों पर और अधिक संकेतों की उम्मीदसे सुरक्षित-निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग को बढ़ावा मिलने से इसकी कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. इस सप्ताह की शुरुआत में सर्राफा बाजार में मंदी रही, क्योंकि ईरान पर इजरायल द्वारा कम गंभीर हमले ने पश्चिम एशिया में तनाव कम होने की कुछ उम्मीदें जगाईं.

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 462 रुपये की तेजी के साथ 79,695 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 462 रुपये यानी 0.58% की तेजी के साथ 79,695 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,719 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49% की तेजी के साथ 2,788.35 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: पद्मश्री मुकुंद नायक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

चांदी वायदा कीमतों में बढ़त

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 147 रुपये की तेजी के साथ 98,877 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 147 रुपये यानी 0.15% की तेजी के साथ 98,877 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 23,837 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34.34 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: Navya Haridas: प्रियंका गांधी को चुनौती देने वाली नव्या हरिदास हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें