Gold Rate: साल के आखिरी दिन गोल्ड हुआ बोल्ड, टस से मस नहीं हुई चांदी

Gold Rate: जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी कमोडिटी और रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, "इस सप्ताह सोने की कीमतों में लगातार मजबूती देखने को मिल सकती है. इसका कारण यह है कि नए मार्केट कैटलिस्ट्स की कमी है."

By KumarVishwat Sen | December 31, 2024 9:45 AM

Gold Rate: नए साल पर सोने की खरीद या गिफ्ट करने वाले स्मार्ट इन्वेस्टर्स के लिए मॉस्ट इम्पॉर्टेंट इन्फॉर्मेशन है. साल के आखिरी दिन सोना थोड़ा बोल्ड हो गया है और दिल्ली के बुलियन मार्केट में इसकी कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले के ट्रेडिंग सेशन में सोना 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बुलियन मार्केट में 99.5% प्योरिटी वाले सोने की रेट 150 रुपये बढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यह शुक्रवार को 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी टस से मस नहीं हुई और इसकी कीमत 91,700 रुपये प्रति किग्रा पर बनी रही.

गोल्ड ट्रेडर्स का फोकस डोनाल्ड ट्रंप के स्टेप पर

Gold rate: साल के आखिरी दिन गोल्ड हुआ बोल्ड, टस से मस नहीं हुई चांदी 4

बुलियन मार्केट के ट्रेडर्स ने कहा कि शॉर्ट टर्म में सोने की कीमत में तेजी रहने की संभावना कम ही है. इसका कारण यह है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स और गोल्ड ट्रेडर्स का फोकस डोनाल्ड ट्रंप की ओर से संभावित ड्यूटी और इकोनॉमी पॉलिसी पर है, जो 2025 में कॉस्टली मेटल्स की दिशा निर्धारित कर सकते हैं.

इस हफ्ते सोना हो सकता है मजबूत

Gold rate: साल के आखिरी दिन गोल्ड हुआ बोल्ड, टस से मस नहीं हुई चांदी 5

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी कमोडिटी और रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, “इस सप्ताह सोने की कीमतों में लगातार मजबूती देखने को मिल सकती है. इसका कारण यह है कि नए मार्केट कैटलिस्ट्स की कमी है और इंटरनेशनल मार्केट में नए साल की छुट्टियों के कारण प्रमुख पार्टिसिपेंट्स अब भी ट्रेडिंग से दूर हैं. डॉलर में तेजी रहने के कारण बुलियन की तेजी पर कुछ ब्रेक लगा है.”

बुलियन मार्केट के शांत रहने की उम्मीद

Gold rate: साल के आखिरी दिन गोल्ड हुआ बोल्ड, टस से मस नहीं हुई चांदी 6

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियन कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “मैक्रो इकोनॉमी मोर्चे पर एशिया, यूरो क्षेत्र और अमेरिका से मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डेटा को छोड़कर इस सप्ताह कोई प्रमुख आंकड़े आने की संभावना नहीं है. निवेशकों को कुल मिलाकर कम ट्रेडिंग साइज के साथ बुलियन मार्केट के शांत रहने की उम्मीद है.”

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel: साल के आखिरी दिन तेल कंपनियों ने कर दिया खेल, पेट्रोल-डीजल की नई रेट किया जारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version