14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold rate : 7 दिनों की जोरदार तेजी के बाद सोना-चांदी की कीमत हुई धड़ाम, आप जानते हैं आज किस भाव बिका गोल्ड…?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, ‘सात दिनों की तेजी के बाद सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आयी है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने में तकनीकी सुधार आया और इसकी कीमत में 187 रुपये की गिरावट आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,923 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. उन्होंने कहा, ‘डॉलर में सुधार होने के कारण सोने में मुनाफा वसूली देखी गयी.'

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में पिछले सात दिनों की तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गयी. दिल्ली में सोना 187 रुपये की गिरावट के साथ 52,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, सोमवार को सोना 53,033 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. उधर, चांदी भी 1,933 रुपये की गिरावट के साथ 64,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. हालांकि, सोमवार को इसका भाव 66,230 रुपये प्रति किलो था.

डॉलर में सुधार होते ही सोना में मुनाफा वसूली शुरू : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, ‘सात दिनों की तेजी के बाद सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आयी है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने में तकनीकी सुधार आया और इसकी कीमत में 187 रुपये की गिरावट आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,923 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. उन्होंने कहा, ‘डॉलर में सुधार होने के कारण सोने में मुनाफा वसूली देखी गयी.’

वायदा कारोबार में भी सोना गिरा : कमजोर हाजिर मांग में कारोबारियों के सौदा कटान से वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 51,739 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 362 रुपये यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 51,739 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 3,699 लॉट के लिए कारोबार हुआ. सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 322 रुपये यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 51,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 14,799 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोना 0.54 फीसदी गिरावट के साथ 1,944.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.

कमजोर मांग से वायदा कारोबार में सुस्त पड़ गयी चांदी : कमजोर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा सौदे का आकार कम करने की वजह से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 2,289 रुपये की गिरावट के साथ 63,239 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,289 रुपये अथवा 3.49 फीसदी की गिरावट के साथ 63,239 रुपये प्रति किग्रा रह गयी, जिसमें 12,188 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 3.35 फीसदी की गिरावट के साथ 23.68 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

Also Read: Gold Price Today : सोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, पिछले दो दिनों में इतनी बढ़ गयी कीमत, जानें आज का रेट

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें