Gold Rate : तीन में 1100 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी 1200 से ज्यादा की गिरावट, जानिए सोना-चांदी का ताजा भाव

Gold Rates Todays : कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का असर सोने की कीमतों पर दिखाई दे रहा है. वैक्सीनेशन के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान कम हुआ है. इस वजह से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट आयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 8:21 AM

Gold Rates Todays : कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का असर सोने की कीमतों पर दिखाई दे रहा है. वैक्सीनेशन के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान कम हुआ है. इस वजह से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट आयी. गुरुवार को सोना 217 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.

सोने की राह पर चांदी भी रही. चांदी की कीमत में भी 1217 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आयी और यह 67 हजार के नीचे 66598 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. एक कारोबारी दिन पहले राजधानी दिल्ली में चांदी के भाव 67,815 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे. जबकि, सोने का भाव 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली सर्राफा बाजार के विपरीत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में हल्की मजबूती दिखी.

सोना की वायदा कीमतों में भी गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में सोना 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 138 रुपये यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,656 लॉट के लिए कारोबार किया गया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 1,716.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

वायदा बाजार चांदी टूटी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा बाजार में चांदी वायदा कीमत 750 रुपये की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो रह गई. एमसीएक्स में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 750 रुपये यानी 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 12,466 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 26.16 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Also Read: Gold Silver Price: सोना और चांदी की कीमत में आयी गिरावट , जानें क्या है ताजा कीमत

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version