Gold Rate : सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानिए आज क्या रहा गोल्ड का भाव…
Gold Price Today : अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया (Indian currency rupee) के मजबूत होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में सोना की कीमत (Gold price) में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को सोना 271 रुपये गिरकर 49,729 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, बुधवार को सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. उधर, चांदी भी 512 रुपये के नुकसान के साथ 53,582 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गयी. गुरुवार को इसका बंद भाव 53,894 रुपये रहा था. शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की मजबूती के साथ 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस तेजी का मुख्य कारण शेयर बाजार में तेजी का रुख और अमेरिकी मुद्रा का कमजोर होना था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 1,801.5 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जबकि चांदी 19.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
Gold Price Today : अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया (Indian currency rupee) के मजबूत होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में सोना की कीमत (Gold price) में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को सोना 271 रुपये गिरकर 49,729 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, बुधवार को सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. उधर, चांदी भी 512 रुपये के नुकसान के साथ 53,582 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गयी. गुरुवार को इसका बंद भाव 53,894 रुपये रहा था.
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की मजबूती के साथ 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस तेजी का मुख्य कारण शेयर बाजार में तेजी का रुख और अमेरिकी मुद्रा का कमजोर होना था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 1,801.5 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जबकि चांदी 19.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
वायदा बाजार में भी टूटा सोना : दिल्ली सर्राफा बाजार के साथ ही वायदा बाजार में सोना की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 0.05 फीसदी की हानि के साथ 48,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 23 रुपये यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 48,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 8,473 लॉट के लिए कारोबार हुआ. सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 36 रुपये यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 48,894 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 11,248 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोना 0.35 फीसदी की हानि के साथ 1,807.40 डॉलर प्रति औंस रह गया.
वायदा बाजार में चांदी भी हुई कमजोर : कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 335 रुपये की गिरावट के साथ 52,275 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 335 रुपये अथवा 0.64 फीसदी की हानि के साथ 52,275 रुपये प्रति किग्रा रह गयी, जिसमें 14,954 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.64 फीसदी की हानि के साथ 19.64 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
Also Read: Gold Rate : देश में पहली बार सोने का भाव 50 हजार तक पहुंचा, साल के अंत तक 52 हजार तक जा सकता है रेट
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.