Gold Rate : बहुमूल्य धातुओं के वैश्विक कीमतों में गिरावट आने के बाद पितृपक्ष में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 774 रुपये टूटकर 51,755 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले सत्र में सोना 52,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,908 रुपये गिरकर 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी, जो पहले 71,084 रुपये प्रति किलो थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की हाजिर कीमत में 774 रुपये की गिरावट आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी दर्शाता 1,934 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.24 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.
पटेल ने कहा कि विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट का रुख कायम रहा. उन्होंने कहा कि अमेरिका के सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के आने से निवेशकों में जोखिम सहने की क्षमता बढ़ती दिखी.
सोना की वायदा कीमतों में गिरावट : कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 50,781 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 40 रुपये यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 50,781 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 14,098 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोना 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1,939.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.
कमजोर मांग से चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट : कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 254 रुपये की गिरावट के साथ 68,000 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 254 रुपये अथवा 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 68,000 रुपये प्रति किग्रा रह गयी, जिसमें 15,629 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.35 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
Also Read: SBI से सस्ते में गोल्ड लोन लेना हुआ और आसान, सोने की ज्वेलरी पर जानिए कितना मिलेगा पैसा…?
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.