Gold Rate: सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, चांदी 2000 रुपये हो गई सस्ती
Gold Rate: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों पर घोषणा से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 800 रुपये टूटकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
Gold Rate: कमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग की वजह से गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 800 रुपये टूटकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बुधवार के पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को चांदी भी 2,000 रुपये गिरकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
कॉमेक्स में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पावेल ने अब वर्ष 2025 के अंत तक ब्याज दर में केवल दो चौथाई प्रतिशत की कटौती का संकेत दिया है. पहले बाजार ने ब्याज दरों में चार कटौतियों का अनुमान लगाया था. बुधवार को 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 800 रुपये घटकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि इससे पहले इसका भाव 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एशियाई कारोबारी सत्र में कॉमेक्स सोना वायदा 19.10 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,634.10 डॉलर प्रति औंस रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी की कीमत 2.47 प्रतिशत गिरकर 29.98 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.
इसे भी पढ़ें: Nikita Singhania Salary: कितनी है अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की सैलरी, कहां करती है काम
फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद सोने में भारी गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद सोने में भारी गिरावट आई, क्योंकि फेडरल रिजर्व बैंक ने अगले साल के लिए पहले के अनुमान की तुलना में ब्याज दरों में कटौती की धीमी गति का संकेत दिया है.’’
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.