Gold Price Todays : अगर आप फिलहाल सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आप इसमें देर मत कीजिए. इस समय सोना खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका है. फिलहाल, सोना 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंचकर करीब 12,000 रुपये तक सस्ता हो गया है. अगस्त 2020 में सोना का भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर था. हालांकि, मंगलवार को सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है.
मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना का भाव 160 रुपये बढ़कर 43,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले सोमवार को इसका भाव 43,520 रुपये प्रति 10 ग्राम था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का वायदा भाव 44,360 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके साथ ही, एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 66,202 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.
चार महानगरों में सोना की कीमत
अगर दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें, यहां भी सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना भाव 44,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि एक दिन पहले यह 43,860 रुपये प्रति 10 ग्राम था. मुंबई में मंगलवार को सोना 43,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, कोलकाता में मंगलवार को 22 कैरेट सोना का भाव 44,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 24 कैरेट की कीमत 46,760 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 42,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना की कीमत 46,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वैश्विक बाजारों में सोना का भाव
वैश्विक बाजारों में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर और उच्च अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार के बीच सोने की दरें सपाट थीं. सोना सपाट होकर 1,687.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अन्य कीमती धातुओं में चांदी का भाव 25.12 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ गया जबकि प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,136.57 डॉलर हो गया.
Also Read: Gold Price, Silver Price: चमका सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए सोने-चांदी का भाव
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.