Gold Rate : ग्लोबल मार्केट में 2 फीसदी तक लुढ़क गयी गोल्ड प्राइस, जानिए भारत में आज किस भाव बिका सोना
Gold Price : अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गयी. विशेषज्ञों के अनुसार, फेडरल रिजर्व के सकारात्मक रुख यानी महंगाई से निपटने और नौकरियों बढ़ाने पर जोर देने का सर्राफा बाजार पर असर दिखा है. बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स निचले स्तर से रिकवर हो गया, जिसकी वजह से सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली. इसीलिए कॉमैक्स पर सोने के दाम में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी. इन्हीं संकेतों के चलते भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें गिर सकती हैं.
Gold Price : अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गयी. विशेषज्ञों के अनुसार, फेडरल रिजर्व के सकारात्मक रुख यानी महंगाई से निपटने और नौकरियों बढ़ाने पर जोर देने का सर्राफा बाजार पर असर दिखा है. बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स निचले स्तर से रिकवर हो गया, जिसकी वजह से सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली. इसीलिए कॉमैक्स पर सोने के दाम में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी. इन्हीं संकेतों के चलते भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें गिर सकती हैं.
भारत में कितना सस्ता होगा सोना : विशेषज्ञों के अनुसार, 7 अगस्त को सोने की कीमतों ने घरेलू बाजार में 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सबसे उच्चतम स्तर छुआ था. इसके बाद कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. अमेरिकी डॉलर में मज़बूती के चलते सोने की कीमतों में तेज गिरावट आ सकती है. गुरुवार को 10 ग्राम सोने का भाव 743 रुपये बढ़कर 52,508 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
इसके पहले बुधवार को यह 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में 3,615 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली, जिसके बाद चांदी के दाम बढ़कर 68,492 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.
शुक्रवार को वायदा बाजार में सोना की कीमतों में तेजी : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 268 रुपये की तेजी के साथ 51,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 268 रुपये यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 51,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. इसमें 15,624 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्य रूप से सोना वायदा कीमतों में तेजी आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 1,954.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.