Gold Rate: सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी, चांदी में 400 रुपये की गिरावट

Gold Rate: सोना कारोबारियों का फोकस इस सप्ताह के अंत में आने वाले व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े शामिल हैं.

By KumarVishwat Sen | June 26, 2024 8:26 AM
an image

Gold Rate: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य पीली धातु सोना की कीमतों में कमजोरी के रुख की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना की कीमतों में मामूली तेजी देखी गई. हालांकि, इसके उलट चांदी की कीमतों में करीब 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 70 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार के कारोबार में यह 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. उन्होंने बताया कि चांदी 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. सोमवार के कारोबारी सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है सोना कारोबारियों की नजर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा ककि दिल्ली के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमतें 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं. यह पिछले बंद भाव से 70 रुपये अधिक है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,324 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर की तेजी है. चांदी की कीमत में गिरावट आई और यह 29.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. सोमवार के सत्र में यह 29.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को बाजार नकारात्मक रुख की वजह से सोने का कारोबार सीमित दायरे में किया गया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों का फोकस इस सप्ताह के अंत में आने वाले व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े शामिल हैं.

वायदा कारोबार में सोना कमजोर

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 161 रुपये की गिरावट के साथ 71,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 161 रुपये यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 71,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 14,320 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,339.30 डॉलर प्रति औंस रह गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई.

और पढ़ें: सौदा पक्का होते ही अमारा राजा के शेयर ने लगाई 20 फीसदी की छलांग

वायदा कारोबार में भी चांदी गिरी

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 62 रुपये की गिरावट के साथ 88,937 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 62 रुपये यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 88,937 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 16,058 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.30 प्रतिशत की हानि के साथ 29.87 डॉलर प्रति औंस रह गई.

और पढ़ें: Budget: श्रमिक संगठनों ने सरकार से की OPS लागू करने की मांग, टैक्स में भी मिले छूट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version