Gold Rate : ग्लोबल मार्केट में मजबूती के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में फिर चमका सोना, जानिए आज कितनी रही कीमत…

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 340 रुपये की बढ़त के साथ 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले कारोबारी दिनों में सोना 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी भी 1,306 रुपये की बढ़त के साथ 69,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. पिछले कारोबारी दिनों में चांदी 68,514 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

By Agency | August 17, 2020 8:15 PM

Gold Rate : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 340 रुपये की बढ़त के साथ 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले कारोबारी दिनों में सोना 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी भी 1,306 रुपये की बढ़त के साथ 69,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. पिछले कारोबारी दिनों में चांदी 68,514 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 340 रुपये चढ़ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुख के अनुरूप यहां भी सोने की चमक बढ़ गयी.

Also Read: Free PAN Card बनने में लगते हैं सिर्फ 10 मिनट, फटाफट पैन कार्ड बनवाने का ये है सबसे आसान तरीका

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 26.81 डॉलर प्रति औंस रही. पटेल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता से सोने की कीमतों में तेजी आयी.

Also Read: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत : ITR फॉर्म में अब बड़े लेनदेन की जानकारी देने से मिल सकेगा छुटकारा, जानिए कैसे?

वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमादनी ने कहा कि कोराना वायर संकट, वैश्विक अर्थव्यस्था के हालात और चीनी-अमेरिका व्यापारित रिश्तों में लगातार तनाव के बीच वैश्विक जिंस बाजार में सोना आने वाले दिनों में 1930-1965 डॉलर प्रति औंस रह सकता है. घरेलू बाजार में भाव 52000-52750 रुपये प्रति 10 ग्राम के इर्द-गिर्द रहने की संभावना है.

Also Read: कोरोना महामारी में Luxury Homes पर हावी हो गया सोना, Gold में सुरक्षित निवेश कर रहे दुनियाभर के अमीर, जानिए क्यों…?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version