19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate : विश्वकर्मा पूजा से पहले 50,000 रुपये के नीचे चला जाएगा सोना, खरीदारी करने का बेहतरीन मौका

Gold Rate : सोना में निवेश या खरीदारी करने वालों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि इस हफ्ते सोना की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. संभावना यह जतायी जा रही है कि इस हफ्ते इसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे आ सकती है. मीडिया द्वारा कराए गए सर्वे की जो रिपोर्ट सामने आयी है, उसमें फिलहाल इसी प्रकार का अनुमान जताया जा रहा है.

Gold Rate : सोना में निवेश या खरीदारी करने वालों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि इस हफ्ते सोना की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. संभावना यह जतायी जा रही है कि इस हफ्ते इसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे आ सकती है. मीडिया द्वारा कराए गए सर्वे की जो रिपोर्ट सामने आयी है, उसमें फिलहाल इसी प्रकार का अनुमान जताया जा रहा है.

फिलवक्त, विदेशी और घरेलू दोनों ही बाजारों में सोने में मामूली बढ़त पर कारोबार हो रहा है. वहीं, घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी करीब 1.25 फीसदी ऊपर और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.5 फीसदी से अधिक पर कारोबार कर रही है. अमेरिकी डॉलर की मजबूती से कीमती धातुओं के भाव पर कुछ दबाव बन रहा है.

49,500-51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहेगा सोना

सोने-चांदी पर सीएनबीसी-आवाज की ओर से कराए गए एक सर्वे में 70 फीसदी लोगों ने अनुमान लगाया है कि इस हफ्ते सोने का भाव 49,500-51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहेगा. वहीं, 30 फीसदी लोगों ने अनुमान जाहिर की है कि इस हफ्ते सोना 50000-52000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहेगा. इसके साथ ही, इस सर्वे में भाग लेने वाले 50 फीसदी लोगों का अनुमान है कि इस हफ्ते चांदी का भाव 65000-69000 के बीच रहेगा.

63000-70000 के बीच रहेगी चांदी

वहीं, सर्वे में भाग लेने वाले 30 फीसदी लोगों का अनुमान है कि इस हफ्ते चांदी का दाम 63000-70000 के बीच रहेगा. इसके अलावा, सर्वे में भाग लेने वाले 20 फीसदी लोगों का अनुमान है कि इस हफ्ते चांदी का दाम 68000-72000 के बीच रहेगा. सोने चांदी में रणनीति पर कराए गए सर्वे में भाग लेने वाले 60 फीसदी लोगों का अनुमान है कि इन दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट पर खरीदारी करना ज्यादा फायदेमंद है. वहीं, 40 फीसदी लोगों की राय है कि इन दोनों धातुओं की कीमतों में उछाल होने पर इनकी बिक्री करें.

कई देशों के जीडीपी आंकड़ों का सर्राफा बाजार पर पड़ेगा असर

मीडिया की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इसी हफ्ते ईसीबी की मॉनेटरी पॉलिसी बैठक गुरुवार को होगी. ब्रेक्जिट को लेकर फिर बातचीत शुरू होगी. इसी हफ्ते अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आएंगे. इसी हफ्ते ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन, जापान के जीडीपी आकड़े भी आएंगे. कनाडा और मलेशिया की मॉनेटरी पॉलिसी भी इसी हफ्ते है. इन सबका असर पर सर्राफा बाजारों में देखने को मिल सकता है.

Also Read: Gold Prices Today : सोने की कीमत में आयी फिर गिरावट, आप भी जानें कितना हुआ सस्‍ता

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें