15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल में सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें कितना घट गया दाम

Gold Rate: एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सप्ताह के अंत में भू-राजनीतिक तनाव कम होने की वजह से सोने की कीमतों में तेजी कायम नहीं रह पाई. पिछले सप्ताह एमसीएक्स और कॉमेक्स की कीमतों में जोरदार उछाल ने मुनाफावसूली को बढ़ावा दिया, जिससे लंबे सौदों का निपटान हुआ.

Gold Rate: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से भारत में सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, भारत के पड़ोसी देश में सीमा शुल्क में कटौती करने की वजह से सोने की कीमत में जोरदार कमी आई है. नेपाल ने सोने की सीमा शुल्क में करीब 50% तक कटौती किया है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई. 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 80,400 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 1,600 रुपये की गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. शुक्रवार को चांदी 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

भू-राजनीतिक तनाव कम होने से सस्ता हुआ सोना

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सप्ताह के अंत में भू-राजनीतिक तनाव कम होने की वजह से सोने की कीमतों में तेजी कायम नहीं रह पाई. पिछले सप्ताह एमसीएक्स और कॉमेक्स की कीमतों में जोरदार उछाल ने मुनाफावसूली को बढ़ावा दिया, जिससे लंबे सौदों का निपटान हुआ. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह कारोबारी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार करेंगे, जो सोने के लिए आगे की दिशा तय करेंगे.

सोना की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में सोने की कीमत 1,097 रुपये की गिरावट के साथ 76,519 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 1,097 रुपये यानी 1.41% की गिरावट के साथ 76,519 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 5,832 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.75% की गिरावट के साथ 2,668.54 डॉलर प्रति औंस रह गया.

वायदा बाजार में चांदी सस्ती

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,587 कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट रुपये की गिरावट के साथ 89,181 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,587 रुपये यानी 1.75% की गिरावट के साथ 89,181 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 16,587 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.06% की हानि के साथ 30.70 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Election Result 2024: हेमंत ने ऐसे जीता झारखंड का रण, लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में सामने आई बात

नेपाल में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

नेपाल सरकार की ओर से सोने पर सीमा शुल्क को आधा करने के निर्णय के बाद सोने की कीमत में 15,900 रुपये प्रति तोला (11.664 ग्राम) की बड़ी गिरावट आई. नेपाल सोना एवं चांदी डीलर संघों के महासंघ के अनुसार, हॉलमार्क सोने की कीमत सोमवार को 1,51,300 रुपये प्रति तोला निर्धारित की गई है, जो रविवार को 1,67,200 रुपये तोला थी. सरकार ने सोने के आयात पर सीमा शुल्क को 20% से घटाकर 10% कर दिया है. भारत ने भी अपने बजट के जरिये सोने-चांदी के सीमा शुल्क को 15% से घटाकर 6% कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की कैसी है तैयारी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें