Jharkhand Gold Silver Price: राजधानी रांची में सोने की कीमत में हुई गिरावट, चांदी के भाव में उछाल
10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,150 रुपये आंकी गयी है. तो, 8 ग्राम सोने का ₹ 45,720 रुपये है. बीते कई दिनों से सोने और चांदी भाव स्थिर था
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने की दाम में हल्की से गिरावट आयी है. वहीं चांदी के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो 60, 010 रुपये तय की गयी है. इधर 1 किलो चांदी का भाव 80, 500 रुपये है.
वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,150 रुपये आंकी गयी है. तो, 8 ग्राम सोने का ₹ 45,720 रुपये है. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी भाव स्थिर था. 1 मई को 8 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 45,840 रुपये था. उसी तरह 29 व 30 अप्रैल को 45,840, 28 अप्रैल को 45,760, 26 व 27 अप्रैल को 45,920 और 25 अप्रैल को 45,840 रुपये था. आपको बता दें कि कल 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 60, 170 था.
ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच
अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है. जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कब और किन परिस्थियों में करें शिकायत
यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद एप के माध्यम से इसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी.
भारत में चांदी का बाजार 23,000 करोड़
बैंक बाजार डॉट कॉम की रिपोर्ट को मानें तो भारत में चांदी का बाजार 23,000 करोड़ रुपये का है. बता दें कि चांदी को किसी भी बैंकिंग संकट, समग्र वित्तीय अस्थिरता और मुद्रा अवमूल्यन के दौरान निवेश का एक सुरक्षित आश्रय माना गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.