Gold Rate : पाकिस्तान में सस्ता है सोना! जानें भारत से कितनी कम है कीमत

Gold Rate : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत में सोने का भाव 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है. आइए जानते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान में क्या है कीमत

By Amitabh Kumar | April 21, 2024 1:17 PM

Gold Rate : देश में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. दुनिया के एक नए मोर्चे पर युद्ध शुरू हुआ है जिसका असर पीली धातु पर पड़ा है. सोने की कीमत की बात करें तो ये अभी 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार नजर आ रहा है. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स स्पॉट) में सोने का भाव 2,418 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं, जिसका असर स्थानीय मार्केट में नजर आया और 24 कैरेट सोने की कीमतें GST को छोड़कर 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. जानकारों की मानें तो अभी आने वाले समय में सोने की कीमत और तेजी आ सकती है. इस बीच आइए नजर डालते हैं कि आखिर भारत के पड़ोसी मुल्क में सोने की कीमत क्या है ?

पाकिस्तान में क्या है सोने का भाव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 207,990 पाकिस्तान मुद्रा में है. यदि यह सुनकर आपके मन में सवाल आ रहा है कि आखिर ये भारतीय रुपये में कितना होगा तो सोने की कीमत पाकिस्तान में करीब 62, 445.5 रुपये (इंडियन रुपये में) है. वहीं, पाकिस्तान में यदि 22 कैरेट सोने की कीमत पर नजर डालें तो ये 190,657.500 पाकिस्तानी रुपये है. भारतीय मुद्रा में यह 57241.7 रुपये में वहां मिल सकता है. इस तरह से देखा जाए तो पाकिस्तान में सोने की कीमत भारत की तुलना में कम है.

Read Also : Senco Gold Share Price: ज्वैलरी सेगमेंट से जुड़े इस कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 3 दिन में 20% भाग गया भाव

वायदा कारोबार पर नजर

इस बीच बता दें कि मुनाफावसूली होने के बीच वायदा कारोबार में सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमत 23 रुपये की गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही सोने की कीमत 72,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 23 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version