Gold Rate Silver Rate: सोने की बढ़ी चमक, चांदी भी उछली, जानिए आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Rate Silver Rate: इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, फाइन गोल्ड यानी 24 कैरेट गोल्ड का भाव अभी 5077 रुपए प्रति ग्राम चल रहा है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4954 रुपए प्रति ग्राम है.

By Agency | September 6, 2022 7:00 PM

Gold Rate, Silver Rate Today: त्योहारी सीजन अब नजदीक आ रहा है. ऐसे में बाजार में सोना-चांदी में तेजी भी दिखाई देने लगी है. आज लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी में तेजी देखने को मिली है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 107 रुपये की तेजी देखी गई है. वहीं, चांदी 563 रुपये मजबूत हुआ है.

गोल्ड का कितना है भाव: इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, फाइन गोल्ड यानी 24 कैरेट गोल्ड का भाव अभी 5077 रुपए प्रति ग्राम चल रहा है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4954 रुपए प्रति ग्राम है. जबकि, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4518 रुपए और 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4112 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 3274 रुपए प्रति ग्राम है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी मंगलवार को सोना 107 रुपये बढ़कर 51,092 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, दिल्ली में चांदी 563 रुपये उछलकर 54,639 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

इंदौर में चमका चांदी: वहीं, इंदौर सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के भाव में 500 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा दर्ज किया गया. कारोबारियों के अनुसार, इसी के साथ सोना-चांदी के भाव को देखें तो यहां सोना 52300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर रहा. वहीं चांदी का सिक्का 750 रुपये प्रति नग की कीमत पर रहा.

वायदा सोना की कीमतों में भी तेजी: इधर, मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 122 रुपये की तेजी के साथ 50,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 122 रुपये या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 50,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 11,915 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता नदर आया.

Also Read: Gold में निवेश देगा शानदार मुनाफा! एक्सपर्ट्स सुमित बगड़िया ने दिए तीन टारगेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version