Loading election data...

Gold Rate Today : सोने की कीमत में भारी गिरावट, 50000 के नीचे पहुंचा दाम, जानें आज का भाव

gold rate today, patna and jharkhand, 10 gram sone ka bhav : सोने की कीमत में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. वायदा बाजार में सोने की कीमत 7 साल में पहली बार 6600 से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है. सोने की नई कीमत अब 50000 के करीब पहुंच गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही सोने की कीमत में और कटौती होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 2:36 PM

सोने की कीमत में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. वायदा बाजार में सोने की कीमत 7 साल में पहली बार 6600 से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है. सोने की नई कीमत अब 50000 के करीब पहुंच गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही सोने की कीमत में और कटौती होगी.

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 फीसदी तक गिरा है. वहीं भारतीय बाजार में सोने की कीमत 50000 के करीब पहुंच गया है. सोना के साथ ही चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट हुई है. चांदी की कीमत में तकरीबन 4500 रुपये/किलो की गिरावट हुई है.

कल ही मिल गया था संकेत- सोने की कीमत में गिरावट का संकेत कर ही मिल गया था. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,317 रुपये टूटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. हालांकि, शुक्रवार को बंद भाव 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 2,934 रुपये की हानि के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी, जो पिछले कारोबारी सत्र में 76,543 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

दो दिन में करीब 8000 तक गिरावट- बता दें कि सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. दो दिन में सोने की कीमत में करीब 8000 रुपये की गिरावट हुई है. सोने की कीमत में मंगलवार और बुधवार को मिलकर 7960 रुपये की कटौती हुई है.

Also Read: Gold Rate : सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानिए सर्राफा बाजार में आज क्या रहा सोना का भाव…

रूस के वैक्सीन ऐलान का असर- सोने की कीमत में गिरावट के पीछे का सबसे बड़ा कारण रूस के वैक्सीन का ऐलान है. वैक्सीन के ऐलान के साथ ही एमसीएक्स में भारी हलचल हुई. लोग अपना पैसा रूसी शेयर बाजार में लगाने लगे, जिसके कारण सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version