17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Tritiya पर घट सकती है Gold Rate और ऑनलाइन बुकिंग में आ सकती है बाढ़, जानिए क्या है कारण…?

देश भर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच अक्षय तृतीया के आ जाने के कारण आभूषण विक्रेता बिक्री के नये तरीकों को आजमा रहे हैं.

मुंबई : देश भर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच अक्षय तृतीया के आ जाने के कारण आभूषण विक्रेता बिक्री के नये तरीकों को आजमा रहे हैं. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के कार्यकारी निदेशक सुवनकर सेन के अनुसार, अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के द्वारा सांकेतिक खरीद करनेके लिए हम भविष्य में बिक्री के लिए बुकिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान शोरूम और दुकानें बंद रहने की स्थिति में ग्राहक सोने की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. हालांकि, इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की मांग कम रहने के आसार हैं.

Also Read: Gold Price Today : अक्षय तृतीया से 771 रुपये बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया सोना

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान अक्षय तृतीया आ जाने से सालाना कारोबार के 15 फीसदी के बराबर राजस्व के नुकसान होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि चालू कैलेंडर वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों में सोने की अधिक कीमत और कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण उपभोक्ताओं की धारणा काफी कमजोर रही है.

Also Read: Gold Rate: Akshaya Tritiya पर सस्ता होगा सोना या लॉकडाउन से बढ़ेगा भाव, जानिए क्या कह रही रेटिंग एजेन्सी

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण देश भर के स्टोर बंद हैं. हालांकि, व्यक्तिगत स्तर पर ज्वैलर्स ‘अभी बुक करें और भुगतान और डिलीवरी बाद में’ जैसे कई अन्य अभिनव ऑनलाइन ऑफ़र के माध्यम से अपने ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं. उपभोक्ता इन उपायों पर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं, यह अभी देखना अभी बाकी है. पद्मनाभन ने कहा कि आगे जाकर डिजिटल खरीदारी विकल्प के बतौर बढ़ेगा, लेकिन खुदरा स्टोरों पर छूने, अहसास करने और पहनकर देखने जैसे पहलू पहले की तरह मजबूती से कायम रहेंगे.

विश्व स्वर्ण परिषद के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि कीमतें अधिक और अस्थिर बनी हुई हैं. स्थानीय बाजार की कीमतों में अधिक छूट है, लॉजिस्टिक्स में सोने की सीमित उपलब्धता है, कारीगर दूसरे स्थानों पर चले गये हैं और आभूषण स्टोर बंद हैं. उन्होंने कहा कि इस परिदृश्य में अक्षय तृतीया सोने के लिए एक फीका अवसर साबित होगा.

वामन हरि पेठे ज्वैलर्स के निदेशक आदित्य पेठे ने कहा कि सोने की खरीद के लिए शुभ माने जाने वाले अक्षय तृतीया के दिनों में सोने की सर्वाधिक खरीद की जाती है. लॉकडाउन के बाद सर्राफा उद्योग गुड़ी पड़वा और शादी के मौसम में होने वाली बिक्री से चूक गया है. कल्याण ज्वैलर्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टी.एस. कल्याणरमन ने कहा कि पारंपरिक रूप से अक्षय तृतीया के मौके पर कंपनी की अधिकांश बिक्री शोरूमों के माध्यम से होती है.

उन्होंने कहा कि हालांकि, इस बार हमारे शोरूम लॉकडाउन के कारण बंद हैं, लेकिन हमें नियमित ग्राहकों से कई प्रश्न मिले, जो अक्षय तृतीया के दौरान सोने की खरीद की परंपरा को बनाए रखना चाहते हैं. यही कारण है कि हम गोल्ड ओनरशिप सर्टिफिकेट की अवधारणा लेकर आए हैं, जिसे हमारी वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है. यह अनूठा है कि आदेश की पुष्टि होने पर ग्राहकों को अक्षय तृतीया के दिन ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से यह प्रमाण पत्र प्राप्त होगा. इस तरह, उसी दिन सोने के मालिक होने की परंपरा को कायम रखा गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें