Gold Rate News : सोना 140 रुपये चढ़ा, आज इतना रुपये प्रति 10 ग्राम बिका …
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 140 रुपये की तेजी के साथ 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
Gold Rate Today : सोने के भाव में आज तेजी देखी गयी और सोना 140 रुपये मजबूत होकर आज सर्राफा बाजार में 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोने के साथ-साथ चांदी भी 290 रुपये प्रति किलो चढ़ा.
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 140 रुपये की तेजी के साथ 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
-
वैश्विक बाजारों में तेजी की वजह से सोना हुआ महंगा
-
प्रति दस ग्राम पर 140 रुपये चढ़ा सोना
-
चांदी की कीमत में भी 290 रुपये का उछाल
Also Read: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना सेशन कोर्ट में विस्फोट, 2 की मौत, सीएम चन्नी ने कही ये बात
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी की कीमत भी 290 रुपये की तेजी के साथ 61,099 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई हुई थी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,809 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के रुख के साथ 1,807 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, क्रिसमस की छुट्टियों से पहले डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड प्रतिफल में गिरावट से सोने की कीमत में मजबूती रही. न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हाजिर सोने की कीमत बढ़कर 1,807 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी.
खरमास शुरू हो जाने से सोने के आभूषणों की बिक्री में कमी आयी है, लेकिन भारत में सोना खरीदने का रिवाज है इसलिए इसकी बिक्री पर बहुत ज्यादा अंतर नहीं पड़ता है. वैश्विक बाजारों में तेजी और डालरों की कीमत पर भी सोने का भाव निर्भर करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.