Gold Price Latest Updates : कई दिनों से गिरावट के बाद अब सोने-चांदी की कीमत में (Gold-Silver Rate) में तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले कोरोना वैक्सीन की खबरें आने के बाद सोने की कीमत में कमी आने लगी थी. बीते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बंद रहने के बाद भी ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में चार साल की सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन अब एक बार फिर पीली धातु की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
सोने के भाव में तेजी आने का एक कारण अमेरिका का प्रोत्साहन पैकेज (US Stimulus Package) की उम्मीद भी है. दरअसल, प्रोत्साहन पैकेज के कारण दूसरी कंरसी की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के संकेत ने सोने चांदी के भाव में थोड़ी तेजी ला दी है. क्योंकि, अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज के बाद महंगाई बढ़ने का खतरा है. इस कारण सोना महंगा हो गया है.
बात करे सोने के भाव की तो बीते गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का भाव महंगा होकर 49296 रुपये पर खुला, दिनभर में सोना 262 रुपये की तेजी के साथ 49432 रुपये पर बंद हुआ. गौरतलब है कि अमेरिका में 9 सौ अरब डॉलर से ज्यादा के पैकेज पर सहमति बन सकती है. अमेरिका का पैकेज आने पर महंगाई भी बढ़ने के प्रबल आसार हैं. इस कारण कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबरों के बाद बी सोने में तेजी देखी जा रही है.
सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर चांदी का भाव एक हफ्ते की सबसे ऊंचाई पर है. चांदी के भाव में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. अमेरिका के राहत पैकेज से चांदी बाजार की चांदी हो रही है.
इस सप्ताह की शुरूआत में यानी सोमवार को कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 142 रुपये की गिरावट के साथ 47,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में भाव 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी कीमत भी 701 रुपये फिसलकर 57,808 रुपये प्रति किलो रह गयी. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 58,509 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,781.50 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही थी.
गोल्ड में कर सकते है निवेश : फिलहाल सोने के दाम में इजाफ हो रहा है. ऐसे सोने में निवेश करना एक अच्छा सौदा हो सकता है. सस्ता सोना खरीदकर कीमतों में इजाफा होने पर उसे बेच देने से अच्छा रिटर्न मिलता है. सोने में निवेश करने के इच्छुक लोग ज्वेलरी, सिक्के और सोने के बिस्किट, गोल्ड ईटीई, गोल्ड बॉन्ड, के जिरये निवेश कर सकते हैं.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.