17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान को भी नहीं पता कि उसके यहां भारत से सस्ता है सोना

Gold Rate in Pakistan: कैरेट धातुओं की शुद्धता का माप है. धातुओं की शुद्धता का अर्थ यह कि उसमें कोई दूसरी धातु नहीं मिली होती है. सोने की शुद्धता मापने के लिए भी सोने का इस्तेमाल किया जाता है.

Gold Rate in Pakistan: सोना में किया गया निवेश पूरी दुनिया में सबसे सुरक्षित माना जाता है. भारत में सोने की खरीद करना सुरक्षित निवेश के साथ-साथ शुभ भी माना जाता है. भारत के सर्राफा बाजार में इस समय सोना भाव 74,350 रुपये तोला है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसकी कीमत क्या है? अगर आप जानेंगे तो चौंक जाएंगे. हम आपको बता दें कि पाकिस्तान में इस समय सोना 2.28 लाख रुपये तोला है. चौंकने वाली दूसरी बात यह भी है कि पाकिस्तान में सोना 2.28 लाख रुपये तोला होकर भी भारत से सस्ता है. आइए, जानते हैं.

एक तोला में कितना ग्राम होता है?

तोला दक्षिण एशिया में इस्तेमाल होने वाली वजन की एक पारंपरिक इकाई है. आधुनिक वजन के हिसाब से एक तोला 11.6638038 ग्राम के बराबर होता है. हालांकि, भारत में जौहरी सोना-चांदी के वजन की आसान गणना के लिए एक तोला को 10 ग्राम तक तय करते हैं. वहीं, सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, एक तोला 11.664 ग्राम का होता है, जबकि पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक तोला 11.652 ग्राम का माना जाता है.

सोने की शुद्धता के लिए कैरेट क्यों इस्तेमाल किया जाता है?

कैरेट धातुओं की शुद्धता का माप है. धातुओं की शुद्धता का अर्थ यह कि उसमें कोई दूसरी धातु नहीं मिली होती है. सोने की शुद्धता मापने के लिए भी सोने का इस्तेमाल किया जाता है. आम तौर पर 24 कैरेट सोने को शुद्ध माना जाता है. इसका अर्थ यह हुआ कि सोने में कोई दूसरी धातु नहीं मिली है. सर्राफा बाजार में सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 16 कैरेट में उपलब्ध होता है. 18 कैरेट सोने में 75 प्रतिशत सोना और 25 प्रतिशत दूसरी धातुएं होती हैं. सोना में अक्सर तांबा या चांदी को मिश्रित किया जाता है. गहना बनाने में अधिकतर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. वहीं, कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के गहने पर 999 लिखा होता है.

पाकिस्तान में 2.28 लाख रुपये तोले से अधिक महंगा है सोना

आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान में सोने का भाव 2.28 लाख रुपये तोले से भी अधिक है. यह उसका सबसे ऊंचा स्तर है. गोल्डडॉटपीके के अनुसार, बुधवार 28 अगस्त 2024 को पाकिस्तान की राजधानी कराची में 24 कैरेट कैरेट की शुद्धता वाले एक तोले सोने की कीमत 2,28,270.40 पाकिस्तानी रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कहीं-कहीं पाकिस्तान में एक तोला सोने की कीमत वहां 2,66,250 रुपये भी है.

भारत से अधिक सस्ता पाकिस्तान में सोना क्यों है?

पाकिस्तान में इस समय सोना 2.28 लाख रुपये तोले से अधिक भले ही महंगा हो गया हो, लेकिन भारत के मुकाबले काफी सस्ता है. भारत-पाकिस्तान की मुद्राओं की गणना करने के बाद पता चलता है कि इन दोनों पड़ोसी देशों में सोने की कीमतों में इतना अंतर क्यों है? भारतीय रुपये के मुकाबले पाकिस्तान के 1 रुपये की कीमत 0.3008 रुपया है. पाकिस्तानी रुपये के इस अवमूल्यन की वजह से पाकिस्तान का 2,28,270 रुपये भारत के 68,654 रुपये के बराबर है. भारत में इस समय सोना 74,350 रुपये तोला है. इस हिसाब से गणना करेंगे, तो भारत के मुकाबले पाकिस्तान सोना 5,696 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.

भारत में सोने का भाव क्या है?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना बिना किसी बदलाव के 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. इस बीच, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव भी 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा. वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 226 रुपये की गिरावट के साथ 71,896 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें