Gold Rate, Silver Rate: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी चमक, जानें आज क्या है भाव

Gold-Silver Rate: सोने चांदी के भाव (Gold-Silver Rate:) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी का रुख देखने को मिला था

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2021 12:51 PM

Gold-Silver Rate: सोने चांदी के भाव (Gold-Silver Rate:) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी का रुख देखने को मिला था. इससे पहले शुक्रवार को भी इनमें तेजी आयी थी. वहीं, देश के एमसीएक्स पर सोने के भाव में में गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 18.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,876 रुपये के लेवल पर रही.

वहीं, सोने से इतर, चांदी में भाव में बढ़त दिखी. बाजार में चांदी की मार्च फ्यूचर ट्रेडिंग में 356 रुपये की तेजी दर्ज की गई. इस बढ़ते के साथ चांदी 65,785 पर रही. इससे पहले सोमवार को चांदी 541 रुपये महंगी हो गयी थी. चांदी 64,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर तेजी का रुख रहा. इससे पहले शुक्रवार को भी इनमें तेजी आयी थी. सोमवार को सोना 117 रुपये और चांदी 541 रुपये महंगी हो गयी. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के चलते सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 117 रुपये की तेजी के साथ 48,332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार को सोना 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 541 रुपये की तेजी के साथ 64,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. यह शुक्रवार को 64,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इंटरनैशनल मार्केट में सोना-चांदी : बता दें, भारत में सोने की कीमत इंटरनेशनल ट्रेंड से प्रभावित होती हैं. अमेरिका में आज सोने के कारोबार में 1.95 डॉलर की तेजी देखी गई. यानी आज अमेरिका में सोने का भाव 1,838 डॉलर प्रति औंस के आसपास है. वहीं, चांदी में भी 0.25 डॉलर की तेजी देखी गई है. इसते साथ ही चांदी का भाव 25.21 डॉलर देखा गया है.

Goodreturns.in के मुताबिक आज भारत के इन शहरो में सोने चांदी का भाव यह रहा.. दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने का भाव 51990 रुपये देखा गया, वहीं, मुंबई में 10 ग्राम सोने का भाव 48970 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में 1 किलो चांदी का भाव 65800 रुपये और मुंबई में 1 किलो चांदी का भाव 65800 है.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version