Gold Price, Silver Price: चमका सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए सोने-चांदी का भाव
Gold Price, Silver Price: सोने का वायदा भाव आज 0.4 फीसदी उछलकर 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा पहुंच गया. वहीं, चांदी की दर 0.2 फीसदी बढ़कर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा रही.
Gold Price, Silver Price: सोने की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट पर अब ब्रेक लग गया. सोने का वायदा भाव आज 0.4 फीसदी उछलकर 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा पहुंच गया. वहीं, चांदी की दर 0.2 फीसदी बढ़कर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज वायदा सोना (Future Gold) 0.50 फीसदी यानी 241 रुपये की तेजी रही.
इससे पहले सोमवार को भी सोने के भाव तेजी आयी थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बहुमूल्य धातु के अंतरराष्ट्रीय कीमत में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 94 रुपये महंगा होकर 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं, चांदी की कीमत (Rate of Silver) में भी तेजी देखी आ गई है. मार्च डिलीवरी वाली चांदी 316 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार रुपये से ज्यादा पर ट्रेड कर रही है. चांदी 340 रुपये के लाभ के साथ 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,051 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी भी लाभ के साथ 27.16 डॉलर प्रति औंस हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच सोने की कीमतों में तेजी रही.
अंतर्राष्ट्रीय बाजर में तेजी: देश में सोने के भाव में तेजी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में उछाल देखने को मिली है. पीली धातु की वैश्विक मांग में इजाफे के साथ ही अमेरिका में हाजिर सोने के भाव में 0.6 फीसदी की तेजी आयी. इस तेजी के बाद सोना करीब 1841 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. वहीं, वायदा सोना भी 0.4 भी की तेजी के साथ 1841 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
बीते साल कोरोना से पूरी दुनिया तबाह रही, लॉकडाउन के कारण करीब सभी देशों के इकनॉमी मंद पड़ गयी. ऐसे में दुनिया भर के केंद्रीय बैंक और सरकारों ने राजकोषीय उपायों के तहत सोने की कीमतों में 25 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि की थी. लेकिन फिर भी सोने के भाव में उतार चढ़ाव ज्यादा ही देखने को मिला. ऐसे में उम्मीद है आगे भी सोने चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
Also Read: सेंसेक्स में 233 अंकों की बढ़त, 15,200 के करीब पहुंचा निफ्टी
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.