Gold Price Today/Akshaya Tritiya 2022: मंगलवार यानी 3 मई को अक्षय तृतीया (Akshaya Tririya 2022) है जिसमें लोग सोना की खरीदारी करने को शुभ मानते हैं. यदि आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी कीमत आपको जानने की जरूरत है. जी हां…आज बाजार से अच्छी खबर आ रही है. भारतीय सर्राफा मार्केट में आज यानी 2 मई को सोने और चांदी दोनों की कीमत (Gold silver price on akshaya tritiya) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को जारी हाजिर रेट पर नजर डालें तो, 24 कैरेट शुद्ध सोना आज 649 रुपये सस्ता (Gold price) हुआ है. आज पीली धातु इतनी सस्ती होकर 51406 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली. वहीं, चांदी की बात करें तो ये (silver price today) 1954 रुपये गिरकर 2 मई को 62820 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कारोबार कर रही है.
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) की मानें तो, पिछले कारोबारी सप्ताह यानी 25-29 अप्रैल के बीच सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 25 अप्रैल 2022 की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 52077 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. यह 29 अप्रैल (शुक्रवार) को 52055 रुपये पर पहुंच गया. इस पूरे सप्ताह 24 कैरेट सोने की कीमत में मामूली 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई.
Also Read: Akshaya Tritiya/ Gold Price: अक्षय तृतीया के पहले सोने के दाम में गिरावट, चेक करें ताजा कीमत
यदि आपको सोने की जानकारी नहीं तो बता दें कि 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है जिसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है. इसका रंग चमकदार पीला आपको नजर आएगा. 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा आपको मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.