Gold price latest news : अक्षय तृतीया के पहले देश के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी एक बार फिर महंगा हो गया है. बुधवार को सोने की कीमत में जोरदार तेजी दर्ज की गई है. वहीं, चांदी के भाव में भी उछाल दर्ज किया गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार को जून के वायदा कारोबार के लिए सोना 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 46,993 प्रति 10 ग्राम पर हैं. वहीं, चांदी 0.56 फीसदी बढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम को पार गई है.
बता दें कि पिछले साल अगस्त, 2020 में सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गए थे. उस हिसाब से अगर देखा जाए, तो सोने की कीमत रिकॉर्ड लेवल से अब तक 10000 रुपये गिर चुकी है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 46,9937 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं अगर चांदी की बात की जाए, तो एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है. मई के वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 0.56 फीसदी बढ़कर 70,039 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का दाम 97 रुपये की तेजी के साथ 46,758 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोमवार के कारोबार में सोना 46,661 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, चांदी भी 1,282 रुपये के उछाल के साथ 70,270 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई. सोमवार को यह 68,988 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस रह गया. वहीं, चांदी 26.90 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस थी.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.